Home Bihar जल्द पटरियों पर दौड़ेगी बिहार स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन: रामेश्वरम से लेकर जगन्नाथ पुरी का कर सकेंगे दर्शन, 13230 रुपये में 13 रात और 14 दिन का होग यात्रा

जल्द पटरियों पर दौड़ेगी बिहार स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन: रामेश्वरम से लेकर जगन्नाथ पुरी का कर सकेंगे दर्शन, 13230 रुपये में 13 रात और 14 दिन का होग यात्रा

0
जल्द पटरियों पर दौड़ेगी बिहार स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन: रामेश्वरम से लेकर जगन्नाथ पुरी का कर सकेंगे दर्शन, 13230 रुपये में 13 रात और 14 दिन का होग यात्रा

[ad_1]

नालंदा9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक फोटो।

बिहार में पर्यटकों की मांग पर पुनः आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार उधम की ओर से आगामी 02 मार्च से लेकर 15 मार्च तक आस्था सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

बिहार शरीफ में शनिवार के दिन प्रेस वार्ता कर आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह पूरी यात्रा कराई जाएगी। जिसमें बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर टूरिस्ट बोर्डिंग स्थल बनाया गया है। यह पूरी यात्रा 13 रात और 14 दिन की रहेगी। जिसमें 13230 प्रति व्यक्ति यात्रा शुल्क रखा गया है।

नालंदा के लोगों को एक ऑफर भी दिया गया है। 10 व्यक्ति अगर एक साथ बुकिंग कराते हैं तो उन्हें प्रति व्यक्ति ₹400 की छूट दी जाएगी। स्लीपर क्लास से यात्रा करवाई जाएगी शाकाहारी भोजन घूमने के लिए बस रहने के लिए धर्मशाला एवं प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड, मास्क,सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है सभी भ्रमण स्थलों पर टूर एस्कॉर्ट की भी व्यवस्था है। यात्रा संबंधित विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर www.irctctourisam.com कर बुकिंग करा सकते हैं या मोबाइल नंबर 97714 40056/52/13 पर भी बुकिंग करा जा सकता है।

टूरिस्ट बोर्डिंग स्थल

जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, राजगीर, गया, कोडरमा, बोकारो, हटिया, राउरकिला और झारसुगुड़ा होते हुए रामेश्वर से लेकर जगन्नाथ पुरी।

भ्रमण स्थलों के नाम

रामेश्वरम (रामानाथ स्वामी मंदिर दर्शन), मदुरई (मीनाक्षी मंदिर दर्शन), कन्याकुमारी (विवेकानंद रॉक, गांधी स्मारक), कन्याकुमारी मंदिर दर्शन एवं त्रिवेंद्रम (पदमनाभास्वामी मंदिर), मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग एवं जगन्नाथ पुरी ।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here