
[ad_1]
कटिहार. न्यू जलपाईगुड़ी से कोलकाता जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में ही महिला ने बच्ची को जन्म दिया तो बोगी के यात्रियों व रेल कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इस दौरान स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंचे कटिहार रेल मंडल के डीआरएम ने परिजनों से मिलकर रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाए गए सुविधा के साथ-साथ जच्चा-बच्चा को फल, जूस और पानी देकर अभिनंदन किया. रेलवे द्वारा इस व्यवस्था पर परिजनों बेहद खुशी जतायी. यह मामला गुरुवार का है और ट्रेन की बोगी में बच्ची की किलकारी गूंजने के बाद इस रेलवे कर्मचारियों ने भी इस खुशी के पल को एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सेलिब्रेट किया.
मिली जानकारी के अनुसार कटिहार के डीआरएम कर्नल एसके चौधरी औचक निरीक्षण के लिए स्टेशन के पहुंचे थे. उन्होंने बारसोई रेलवे जंक्शन परिसर, कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई आदि देखी. इसी बीच निरीक्षण के दौरान सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में किशनगंज से दालकोला के बीच जा रही एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुआ. जैसे ही इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन को हुई तो तत्काल महिला की मदद की गई. इसके बाद उसने पुत्री को जन्म दिया.
टीटीई से लेकर यात्रियों और रेलवे के अधिकारियों ने महिला की पूरी मदद की. इसके बाद खुशी में न केवल स्टेशन पर लड्डू बंटा बल्कि बेटी होने पर ट्रेन में मौजूद यात्रियों और अन्य अधिकारियों ने महिला को बधाई दी और कहा कि लक्ष्मी आई है. ट्रेन में बच्ची के जन्म के बाद स्टेशन पर खुशी में मिठाई बंटी. डीआरएम, टीईटी समेत अधिकारी और कर्मियों के बीच लड्डू बांटे गए. निश्चित तौर पर रेलवे द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों के सेवा के यह नजीर बेहद खास रहा.
इससे पहले डीआरएम कर्नल एसके चौधरी ने सूचना के बाद खुद बारसोई रेल स्टेशन पर अपने टीम के साथ जच्चा-बच्चा को देखा. परिजनों से मिलकर शुभकामनाएं दीं. साथ ही फल, जूस, पानी इत्यादि का इंतजाम कराया. उसके बाद रेलवे के चिकित्सक से जांच कराई. उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि उनके गंतव्य तक आगामी स्टेशन पर भी डॉक्टर द्वारा जांच की जाएगी. वहीं, किसी प्रकार की असुविधा होने से ट्रेन परिचालक से संपर्क कर सहायता प्राप्त करने का निर्देश दिया.
बता दें कि इसी तरह का एक वाकया तब सामने आया था जब बीते 2 परवरी को भागलपुर में इंटर की परीक्षा के दौरान ही एक परीक्षार्थी ने बच्चे को जन्म दिया. मामला भागलपुर के उर्दू बालिका विद्यालय असानंदपुर में परीक्षा के दौरान ही महिला परीक्षार्थी को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने पुत्री को जन्म दिया.
मामला कुछ यूं था कि परीक्षा के बीच ही उसे जोर से प्रसव पीड़ा का अनुभव होने लगा. इसके बाद केंद्राधीक्षक ने सरकारी एंबुलेंस बुलाकर परीक्षार्थी को सदर अस्पताल भिजवा दिया, वहां डॉक्टरों ने सुरक्षित प्रसव करवाया. बच्ची के जन्म के बाद एग्जाम सेंटर पर ही जलेबी-मिठाईयां बांटी गई. डीईओ ने बताया जून में होने वाली है विशेष परीक्षा में परीक्षार्थी को शामिल होने की अनुमति दे दी गई थी.
बच्ची को जन्म देने वाली रूपा कुमारी नाथनगर निवासी मुकेश की बेटी हैं. रूपा की मां गीता कुमारी ने बताया था कि बच्ची के जन्म से खुश हुए और बच्ची का नाम छोटी रखा. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने भी बच्ची को शुभकामनाएं दी थीं. परीक्षा के दौरान ही बच्ची को जन्म देने वाली रूपा अब जून महीने में बिहार सरकार की तरफ से होने वाली विशेष परीक्षा के तहत फिर से परीक्षा दे सकेगी.
आपके शहर से (कटिहार)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: बिहार ताजा खबर, भारतीय रेल खबर, भारतीय रेल, Katihar news
[ad_2]
Source link