Home Bihar गया में 8 दिनों तक युवती से रेप: शादी का झांसा देकर बुलाया, जबकर घर में बंदकर करता रहा दुष्कर्म

गया में 8 दिनों तक युवती से रेप: शादी का झांसा देकर बुलाया, जबकर घर में बंदकर करता रहा दुष्कर्म

0
गया में 8 दिनों तक युवती से रेप: शादी का झांसा देकर बुलाया, जबकर घर में बंदकर करता रहा दुष्कर्म

[ad_1]

गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के नरामनपुर गांव के एक घर में रखकर आठ दिनों तक युवती से जबरदस्ती की गई। शादी का झांसा देकर पीड़िता को वहां बुलाया गया था। घटना गत वर्ष नवंबर महीने की है।

लेकिन अबतक इसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है। पीड़िता मेसकौर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।

आरोप है कि इसी थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव का मनीष सिंह नवंबर महीने में शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर नरामनपुर ले गया। वहां उसके दोस्त पिंटू राजवंशी भी था। फिर वहां एक घर में आठ दिनों तक रखकर दुष्कर्म किया।

इस दौरान उसे खाना भी नहीं दिया गया। एक दिन घर खुला रहने पर मौका पाकर वहां से भाग कर अपने घर आई और स्वजनों को आपबीती सुनाई।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि तब से लगातार महिला थाना आ रही है, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। इस मामले को लेकर हमने महिला थाना की कई बार फोन पर व थाना जा कर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। और हमारा फोन उठाना भी उन्होंने उचित नहीं समझा।

 

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here