[ad_1]
खाद तस्करों की कालाबाजारीखाद तस्कर जमकर ऊंची कीमतों पर खाद खासकर यूरिया की कालाबाजारी कर रहे हैं। खाद और उर्वरक की किल्लत को देखते हुए गोरखधंधा करने वाले कारोबारी पश्चिम बंगाल से खाद की तस्करी करना शुरू कर दिए हैं,जो बंगाल से खाद लाकर ऊंचे कीमतों पर कालाबाजारी कर किसानों को खाद मुहैया करा रहे हैं। इसी ही कड़ी में पश्चिमबंगाल के दालकोला से कालाबाजारी के लिए लाये गये 65 बोरा यूरिया के साथ पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मैजिक वाहन पर लोड कालाबाजारी के 65 बोरा यूरिया को फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर ओवरब्रिज के समीप पकड़ा।
पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ामामले में पुलिस ने गाड़ी के चालक नरपतगंज के पोसदाहा महेंद्र मेहता के पुत्र सुमित संगम और उनके सहयोगी रामपुर उत्तर के वार्ड संख्या 12 के मोहम्मद कासिम के पुत्र तनवीर आलम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिये गये वाहन चालक और उसके सहयोगी ने बताया कि वेलोग बराबर बंगाल से खाद लाकर फारबिसगंज, नरपतगंज, रानीगंज, भरगामा के इलाकों के साथ खुली सीमा से नेपाल खाद को पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
तस्करों के आगे पीछे तक पूरी एक चैनउनके अनुसार इस धंधा में सीमांचल के कई लोग लगे हैं। पकड़े गए दोनों युवक के साथ पुलिस ने मैजिक वाहन संख्या-बीआर11जीसी/2884 को भी जब्त कर लिया है। पकड़ा गया यूरिया पश्चिम बंगाल के दालकोला से लाया जा रहा था। छापेमारी का नेतृत्व स्वयं थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने पुलिस बलों के साथ किया। पुलिस की कार्रवाई के बाद मौके पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी विजय ठाकुर,कृषि समन्वयक नवीन कुमार राय और किसान सलाहकार तजमुल अंसारी भी पहुंचा और कालाबाजारी के पकड़े गए यूरिया को लेकर जांच शुरू कर दी।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि जब खाद और उर्वरकों की किल्लत के बीच जब पश्चिम बंगाल से तस्करी हो रही है तो कृषि विभाग के अधिकारियों को इसका पता कैसे नहीं है और जब पता है तो उसके बदले पुलिस वाले क्यों कार्रवाई को मजबूर हैं।
खाद व्यापारियों की मिली भगतगौरतलब हो कि अररिया के फारबिसगंज में दर्जनों खाद व्यवसायी खाद माफिया का काम कर रहे हैं। न केवल लाइसेंसधारी खाद विक्रेता खाद और उर्वरकों का अवैध स्टॉक कर कालाबाजारी को अंजाम देते हैं। बल्कि खाद का कृत्रिम किल्लत भी बनाकर रखते हैं। बकायदा ऐसे गोरखधंधा करने वाले प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से अपना अच्छा सम्बन्ध बनाकर रखते हैं। तभी तो पिछले दिनों जब अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी ने पुलिस बलों के साथ छापेमारी की तो कालाबाजारी के लिए रखे अवैध रूप से स्टॉक किये हजारों बोरा खाद और उर्वरक पकड़ाया था।
कृषि अधिकारी ने की कार्रवाईसिरसिया ढोलबज्जा के पास एक गोदाम में तो अवैध रूप से हजारों बोरा खाद और उर्वरक को अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी ने पकड़ा था।इतना ही नहीं बकायदा कृषि पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन ने खाद माफिया के रूप में क्रियाशील खाद विक्रेता को पकड़ा भी था,लेकिन केवल खाद माफिया के दुकान का लाइसेंस निरस्त कर प्रशासन ने उसे मुक्त कर दिया था।जिसको लेकर कई सवाल उठे,जबकि खाद माफिया को हिरासत में लेने का वीडियो भी वायरल हुआ था।
मर रहा है किसानबहरहाल जिस तरह से खाद विक्रेता खाद माफिया गोरखधंधे और तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। उससे किसान परेशान तो है ही ऊंचे कीमतों ओआर खाद और उर्वरक खरीदने को विवश भी। मामले में पुलिस ने गाड़ी के चालक नरपतगंज के पोसदाहा महेंद्र मेहता के पुत्र सुमित संगम और उनके सहयोगी रामपुर उत्तर के वार्ड संख्या 12 के मोहम्मद कासिम के पुत्र तनवीर आलम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।हिरासत में लिये गये वाहन चालक और उसके सहयोगी ने बताया कि वेलोग बराबर बंगाल से खाद लाकर फारबिसगंज, नरपतगंज, रानीगंज, भरगामा के इलाकों के साथ खुली सीमा से नेपाल खाद को पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link