Home Bihar कमाई करने परदेश गया पति तो पत्‍नी आशिक संग हुई फरार, अब थाने का चक्‍कर लगा रहा बेबस शख्‍स

कमाई करने परदेश गया पति तो पत्‍नी आशिक संग हुई फरार, अब थाने का चक्‍कर लगा रहा बेबस शख्‍स

0
कमाई करने परदेश गया पति तो पत्‍नी आशिक संग हुई फरार, अब थाने का चक्‍कर लगा रहा बेबस शख्‍स

[ad_1]

मुन्‍ना राज

बगहा (पश्चिम चंपारण). बिहार के बगहा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक विवाहित महिला अपने आशिक के साथ फरार हो गई. बीवी के भागने से परेशान पति थाने पहुंचकर पुलिस से पत्‍नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई है. शख्‍स का कहना है कि उनकी पत्‍नी अपने आशिक के साथ रह रही है, ऐसे में पुलिस उनकी बीवी उन्‍हें वापस दिला दे. अब स्‍थानीय पुलिस भी पशोपेश में है कि क्‍या किया जाए? परेशान शख्‍स की पत्‍नी उन्‍हें कैसे वापस दिलाया जाए? इस घटना की हर तरफ चर्चाएं होने लगी हैं. दूसरी तरफ, पत्‍नी के आशिक के साथ भागने से परेशान शख्‍स दर-दर की ठोकरें खा रहा है.

जानकारी के अनुसार, बगहा के नौरंगिया थानाक्षेत्र के पंचफेड़वा निवासीओमप्रकाश राव जयपुर में कपड़ा की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं. ओमप्रकाश जयपुर में थे और इस बीच उनकी पत्नी अपने आशिक के साथ फरार हो गई. महिला अपने दोनों बच्‍चों को घर पर ही छोड़कर चली गई. पति ओमप्रकाश जब घर आए तो पत्नी के अपने प्रेमी संग फरार होने की खबर मिली. इस घटना से ओमप्रकाश भी हैरान परेशान हो गए. पत्नी के घर से फरार होने के मामले में पीड़ित पति ओमप्रकाश राव के लिखित आवेदन के आधार पर (कांड संख्या 30/22) शिकायत दर्ज कर ली गई है.

Visvesvaraya Bhavan Fire: जिस 7वें फ्लोर का सीएम नीतीश के हाथों आज उद्घाटन होने की थी संभावना, वह आग में तबाह

50 हजार नगद और 2 लाख का आभूषण लेकर भागने का आरोप
पीड़ित पति ओमप्रकाश ने पुलिस में दिए आवेदन में बताया है कि उनकी पत्‍नी 50 हजार रुपये नगद और 2 लाख रुपये मूल्‍य के आभूषण के साथ फरार हो गई है. साथ ही ओमप्रकाश ने बताया कि उनकी पत्‍नी को दोनों बच्‍चों पर भी तरस नहीं आया और वह अपने आशिक के साथ फरार हो गई. इस घटना से ओमप्रकाश काफी परेशान हैं.

3 बार एसपी को दिया आवेदन
ओमप्रकाश ने बताया कि उनकी पत्नी 7 साल के पुत्र और 11 साल की बेटी को छोड़कर फरार हो गई. नौरंगिया थाना में दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई न होने के कारण ओमप्रकाश राव एसपी को तीन बार आवेदन दे चुके हैं. ओमप्रकाश ने डीआईजी को भी आवेदन देकर गुहार लगाई है. ओमप्रकाश राव ने बताया कि वह जयपुर में कपड़े की फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं. वह पत्नी के भरोसे पूरा परिवार छोड़कर चले गए थे. इस बीच एक युवक से उनकी पत्नी का संपर्क हो गया और वह बच्चों को छोड़कर फरार हो गई.

टैग: बिहार के समाचार, ओएमजी न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here