Home Bihar Madhubani News : बेटे ने ही कर दी बुजुर्ग मां की हत्या, पहले दबाया गला…फिर काट दिए हाथ-पैर, दिल दहला देगा ये कांड

Madhubani News : बेटे ने ही कर दी बुजुर्ग मां की हत्या, पहले दबाया गला…फिर काट दिए हाथ-पैर, दिल दहला देगा ये कांड

0
Madhubani News : बेटे ने ही कर दी बुजुर्ग मां की हत्या, पहले दबाया गला…फिर काट दिए हाथ-पैर, दिल दहला देगा ये कांड

[ad_1]

प्रशांत कुमार, मधुबनी : बिहार के मधुबनी ने बेहद खौफनाक कांड सामने आया जब एक बेटे ने ही अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। जिस मां ने उसे 9 महीने अपनी कोख में रखा वही बेटा उनकी जान का दुश्मन बन गया। मां-बेटे के रिश्ते के कत्ल का ये सनसनीखेज मामला अरेर थाना इलाके के ढंगा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स ने अपनी पत्नी, बेटे के सहयोग से अपनी सगी मां को मार डाला।

बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
मरने वाली बुजुर्ग महिला की पहचान ढंगा गांव के महावीर राय की पत्नी 70 वर्षीय गुलाब देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि आरोपी बेटे ने पहले अपनी मां का गला दबाया, जब उनकी मौत हो गई तो निर्दयी शख्स उनके हाथ और पैर भी काट दिए। बुजुर्ग महिला के शव को देखकर पता चलता है कि कितनी बेदर्दी से उनका मर्डर किया गया।

Bihar News: ‘पापा ने मम्मी को दुपट्‌टे से लटकाया, फिर चारपाई पर लिटाकर सब रोने लगे’, बक्सर में बेटी के सामने मां का कत्ल
ग्रामीण बोले- बुजुर्ग महिला को खाना भी नहीं देते थे आरोपी बेटे-बहू
वहीं आस-पास की महिलाओं ने बताया कि बुजुर्ग महिला को बेटे-बहू खाना भी नहीं देते थे। अक्सर महिला के साथ मारपीट भी की जाती थी। पुलिस ने सूचना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से हत्या के आरोपी मृत महिला के बेटे-बहू और पोता-पोती को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में सतीश राय, किशोरी राय दो अन्य के तौर पर हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Madhubani News : बेखौफ बदमाशों का तांडव… घर में घुसकर महिला से की मारपीट, फिर ट्रैक्टर को किया आग के हवाले


बेखौफ बदमाशों ने गोली मार कर लूट लिए लाखों रुपये

वहीं मधुबनी में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। जयनगर थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित शिवम् सिनेमा के पास हथियार से लैस दो नकाब पोश हमलावरों ने रेडियंट कैश सर्विसेज के दो कर्मियों से आठ लाख रुपये लूट लिए। छीना झपटी के दौरान अपराधियों ने फायरिंग की और कर्मचारियों को बट से मारकर घायल कर दिया। गोलीबारी की घटना से घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान दरभंगा लालबाग निवासी मो वशीम सदर और मो इरफान बताया जा रहा है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एक कारतूस और तीन खोके बरामद किए है।

726

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here