[ad_1]
बॉलीवुड के परफेक्शनलिस्ट आमिर खान आज अपना 57 वां जन्मदिन मना रहे हैं. आमिर ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है लेकिन इसमें दो राय नहीं कि उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही. पिछले साल आमिर अपनी दूसरी शादी टूटने की वजह से सुर्खियों में आए थे. आपको बता दें कि उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से शादी तोड़ ली थी. यह शादी 15 साल टिकी. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम आजाद राव खान है.
सेपरेशन अनाउंस करते हुए दोनों ने कहा था कि वह एक-दूसरे के परिवार की तरह हैं और हमेशा दोस्त की तरह साथ रहेंगे. वैसे जब आमिर और किरण का तलाक हो रहा था तो ये अफवाहें जोरों पर थीं कि आमिर की ज़िंदगी में कोई और आ चुका है इसलिए उन्होंने किरण से तलाक लिया है. इस बात के कयास लगातार लगाए गए कि आमिर एक अन्य एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में होने के चलते ये कदम उठा रहे हैं. आमिर ने अब पहली बार इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है.
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, नहीं, न पहले कोई था और न अब कोई है. आमिर ने ये भी बताया कि जब उन्होंने अपनी पहली वाइफ रीना दत्ता से तलाक लिया था तो भी किरण राव उसकी वजह नहीं थीं. आमिर बोले कि जब वह रीना से अलग हो रहे थे तो उनकी ज़िंदगी में कोई नहीं था. वह किरण को जानते जरूर थे लेकिन दोनों की दोस्ती काफी समय बाद में हुई थी.
आपको बता दें कि किरण से पहले आमिर की पत्नी रीना थीं जिनके साथ उनकी शादी 16 साल टिकी थी. दोनों ने बाद में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. दोनों के दो बच्चे हैं-आइरा और जुनैद.
43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं
[ad_2]
Source link