[ad_1]
मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा उपचुनाव का घोषणा होते ही जिले की राजनीति गर्मा गई है। बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा है कि बोचहा उपचुनाव की सीट पर भाजपा चुनाव लड़ेगी। साथ ही कहा वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी पर निशाना भी साधा।
रविवार को अपने आवास पर सांसद अजय निषाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी गठबंधन धर्म तोड़ रहे हैं। मुकेश सहनी वोट का व्यवसाय करते हैं। 24 मार्च यानी बोचहां उपचुनाव के बाद वीआईपी सुप्रीमो एनडीए गठबंधन से आउट हो जाएंगे।
बीजेपी सांसद ने और क्या कहा
बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि मुकेश सहनी के एनडीए में आने के बाद भी निषाद जाति का नेता नहीं बदला, मैं ही उनका नेता हूं। दो पीढ़ी से निषाद समाज की सेवा कर रहा हूं और आगे भी करूंगा।
मुकेश सहनी यूपी चुनाव में खुरपी लेकर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने गए थे। लेकिन, बुलडोजर की हवा के वह उड़ गए। उन्होंने कहा कि बोचहां सीट बीजेपी लड़ेगी।
उम्मीदवार शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। सांसद ने कहा कि बोचहां उप चुनाव की सीट पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी। वीआईपी की बोचहां सीट से विदाई हो गई है।
24 मार्च 2022 के बाद प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पुनः वीआईपी सुप्रीमो की शिकायत करेंगे। वहीं उन्होने कहा कि बोचहां सीट बीजेपी लरेगी, उम्मीदवार शीर्ष नेतृत्व करेगा। बोचहां सीट पर हमारी पूरी तैयार है।
कई बैठक भी हो चुकी है। साथ ही इन्होने पत्रकारो के सवाल पूछे जाने पर कहा कि बेबी कुमारी पहले विधायक रह चुकी है। लगातार क्षेत्र मे काम भी कर रही है इसिलिए इनकी प्राथमिकता होगी।
क्या बोले सहनी
इधर, VIP सुप्रीमो और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बोचहां विधानसभा सीट से VIP का ही उम्मीदवार होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसकी घोषणा करेंगे।
बोचहां विधानसभा सीट से प्रत्याशी को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि 10 दिनों का खेला है। 10 दिन में सब पता चल जाएगा कि कौन लड़ेगा, कौन प्रत्याशी होगा। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर फ़ाइनल हो जाएगा कि यहां का विधायक कौन बनेगा।
[ad_2]