Home Entertainment Entertainment Top 5: भूमि पेडनेकर के UNDP से जुड़ने से लेकर कपिल शर्मा की नई फिल्म तक

Entertainment Top 5: भूमि पेडनेकर के UNDP से जुड़ने से लेकर कपिल शर्मा की नई फिल्म तक

0
Entertainment Top 5: भूमि पेडनेकर के UNDP से जुड़ने से लेकर कपिल शर्मा की नई फिल्म तक

[ad_1]

भूमि पेडनेकर यूएनडीपी अभियान: इंटरनेशनल वुमेन वीक चल रहा है. हर साल 8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) सेलिब्रेट करता है. इसी बीच, भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) का अंतरराष्ट्रीय संस्था संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के साथ कोलाबोरेशन हुआ है. वह महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता समेत कई मुद्दों को लेकर महिलाओं को जागरुक करेंगी. (पढ़ें पूरी खबर)

शिल्पा शेट्टी स्वस्थ भोजन: शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम (Shilpa Shetty Instagram) पर अपने खाने की थाली की झलक दिखाई है. इस थाली में हेल्दी फूड (Healthy Food) है. उनकी ये थाली इंद्रधनुष के रंगों की तरह कलरफुल लग रही है. उन्होंने हेल्दी फूड (Shilpa Shetty Food) की तस्वीर शेयर करते हुए खाने का आभार भी जताया है. (पढ़ें पूरी खबर)

भुबन बडियाकर नया गीत: गाना ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) गाकर मशहूर हुए भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) के नए गाने की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने नया गाना अपने एक्सीडेंट पर बनाया है. बता दें कि वे कुछ दिनों पहले एक एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. उन्होंने एक सेकंड हैंड कार खरीदी थी जिसे चलाते वक्त वे एक दीवार से टकरा गए थे. बता दें कि भुबन बड्याकर पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखते हैं. वे मूंगफली वगैरह बेचने का काम करते हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

Shah Rukh Khan Ashiq Abu Film: काफी समय से यह चर्चा थी कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), निर्देशक आशिक अबू (Aashiq Abu) के साथ फिल्म बनाएंगे, लेकिन अब तक उनके साथ काम करने को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे. उनकी अगली फिल्म ‘पठान’ (Pathaan), जिसमें जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं, 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. (पढ़ें पूरी खबर)

कपिल शर्मा फिल्म नई फिल्म: कपिल शर्मा (Kapil Sharma Film) जल्द ही एक और फिल्म साइन कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो कॉमेडियन को ‘OMG 2’ के प्रोड्यूसर विपुल डी शाह ने अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पिंकविला को बताया कि कपिल को शाह ने एक कॉमेडी फिल्म का ऑफर दिया है और इसके बारे में चर्चा चल रही है. कपिल और विपुल डी शाह एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

टैग: Bhumi Pednekar, कपिल शर्मा, शिल्पा शेट्टी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here