Home Muzaffarpur Muzaffarpur News : जर्दा कारोबारी हत्याकांड में खुलासा, एनकाउंटर के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े 3 बदमाश, बिजनेस को लेकर हुआ था मर्डर

Muzaffarpur News : जर्दा कारोबारी हत्याकांड में खुलासा, एनकाउंटर के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े 3 बदमाश, बिजनेस को लेकर हुआ था मर्डर

0
Muzaffarpur News : जर्दा कारोबारी हत्याकांड में खुलासा, एनकाउंटर के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े 3 बदमाश, बिजनेस को लेकर हुआ था मर्डर

[ad_1]

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में जर्दा कारोबारी गोविंद ड्रोलिया की हत्याकांड (Businessman Govind Drolia Murder Case) का खुलासा हो गया है। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में पड़ोसी दुकानदार राजू के बेटे राहुल और भांजे सुमित ने वारदात को अंजाम दिया था। राहुल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस (Muzaffarpur Police) ने सुमित की गिरफ्तारी को लेकर बीबी कॉलेजिएट इलाके में शनिवार की देर रात छापेमारी की। सुमित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा, पुलिस ने देर रात की कार्रवाई
पुलिस के एक्शन में आरोपी सुमित को गोली लगी, बाद में उसे दबोच लिया गया। हथियार तस्कर विश्वजीत भी गिरफ्तार हो चुका है। घटना में इस्तेमाल बाइक और पिस्टल पुलिस ने बरामद कर ली है। आधी रात बाद एसएसपी जयंतकांत ने सदर अस्पताल में भर्ती सुमित से पूछताछ की। वह बीबी कॉलेजिएट घटनास्थल पर भी पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, गोविंद ड्रोलिया सरैयागंज से एक साल पहले एमएसकेबी कॉलेज के पास पान मसाले की दुकान लगाने लगे। पहले वहां राजू का कारोबार काफी फल-फूल रहा था। गोविंद के कारोबार से राजू का बिजनेस मंदा पड़ रहा था। यह राजू के बेटे राहुल को नहीं देखा गया।

264

आरोपियों ने इसलिए रची मर्डर की साजिश
पुलिस के मुताबिक, फिर राहुल ने जहानाबाद घोसी निवासी अपने ममेरे भाई सुमित के साथ मिल कर गोविंद को रास्ते से हटाने की साजिश रची। सुमित आमगोला में किराए के घर में रहता है। राजू का परिवार इमामगंज में रहता है। 20-25 दिन पहले खरीदी बाइक से राहुल और सुमित एजाजी मार्ग कुर्मी टोला स्थित गोविंद ड्रोलिया के घर तक गए। सुमित ने ही उसे गोली मारी। इसके बाद सुमित पैदल इंडो नेपाल गली से भागा।

Muzaffarpur News : प्लास्टिक फैक्ट्री में कम्प्रेशर ब्लास्ट से थर्राया इलाका, तीन मकानों को नुकसान, 3 KM तक सुनाई दी धमाके की आवाज

सीसीटीवी फुटेज और बाइक से हुआ खुलासा
सुमित के भागने के बाद राहुल के बाइक से उसके पीछे भागते हुए का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला, जो वारदात में अहम सुराग साबित हुआ। शनिवार की रात पुलिस ने राजू के बेटे राहुल को दबोचा। उसने पुलिस को बताया कि गोली मारने वाला सुमित गोविंद ड्रोलिया के घर के पीछे बीबी कॉलेजिएट में है। टाउन थानेदार अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ रात 11.30 बजे सुमित को पकड़ने वहां पहुंची। तभी उसने फायरिंग कर दी।

Muzaffarpur Latest News : सदर अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के दौरान हंगामा, शिक्षक अभ्यर्थियों पर चलीं लाठियां

एसएसपी जयंत कांत ने दी घटना की जानकारी
एसएसपी जयंत कांत, टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान, डीएसपी सियाराम यादव, टाउन थानेदार अनिल कुमार और इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने घटनास्थल की जांच की। गोविंद ड्रोलिया हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस को एक बाइक से सफलता मिली है। बहुत हद तक सीसीटीवी फुटेज का इसमें योगदान रहा है। 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को पुलिस टीम ने खंगाला। एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि सुमित को जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

62

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here