Home Bihar स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अब तक 10214 आवेदन आए: स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना व KYP के लिए आज से पंचायतों में लगेंगे कैंप

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अब तक 10214 आवेदन आए: स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना व KYP के लिए आज से पंचायतों में लगेंगे कैंप

0
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अब तक 10214 आवेदन आए: स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना व KYP के लिए आज से पंचायतों में लगेंगे कैंप

[ad_1]

पटना39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत मंगलवार से पंचायतों में कैंप लगेगा। इसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी युवाओं तक पहुंचाई जाएगी, ताकि वे इसका लाभ ले सकें।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अब तक जिले में 10214 आवेदन आए हैं। इसमें से 9679 आवेदन डीआरसीसी ने सत्यापित कर दिया है। वहीं, सत्यापित में से 8053 आवेदकों का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 5446 है।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के 29101 आवेदनों में से 26774 का निबंधन डीआरसीसी में हुआ है। निबंधित आवेदनों में से 23988 का आवेदन स्वीकृत और 2786 का अस्वीकृत हुआ है। डीआरसीसी के प्रबंधक मनोज कुमार प्रधान ने बताया, डीएम के निर्देश पर तीनों योजनाओं की बेहतर मॉनिटरिंग की जा रही है। कुशल युवा कार्यक्रम में 55169 आवेदनों में से 52627 का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here