Home Bihar आखिरकार लौटाना पड़ेगा ZyCoV-D टीका: अगले महीने होने वाले हैं एक्सपायर, मुख्यालय से वैक्सीन वापसी को लेकर मांगा गया निर्देश

आखिरकार लौटाना पड़ेगा ZyCoV-D टीका: अगले महीने होने वाले हैं एक्सपायर, मुख्यालय से वैक्सीन वापसी को लेकर मांगा गया निर्देश

0
आखिरकार लौटाना पड़ेगा ZyCoV-D टीका: अगले महीने होने वाले हैं एक्सपायर, मुख्यालय से वैक्सीन वापसी को लेकर मांगा गया निर्देश

[ad_1]

मुजफ्फरपुर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक महीने की तैयारी, ट्रेनिंग सब धरी की धरी रह गई। आखिरकार पेन लेस टीका ZyCoV-D अब मुख्यालय को वापस करना पड़ेगा। क्योंकि अगले महीने इसकी एक्सपायरी है। मुजफ्फरपुर स्थित सदर अस्पताल में इस टीके के 40 हजार डोज आए थे। लेकिन, जिस दिन से इस टीके को देने का निर्णय लिया गया था। उसके ठीक एक दिन पहले मुख्यालय द्वारा निर्देश मिला कि अभी इस टीके को देने पर रोक लगाई जाए। जिसके बाद वैक्सीनेशन नहीं हुआ।

कोविन पोर्टल पर जानकारी नहीं होने के कारण लगाई थी रोक
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके पांडेय ने बताया कि कोविन पोर्टल पर इस टीके से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं होने के कारण टीकाकरण पर रोक लगाई गई थी। पोर्टल पर सिर्फ कोवीशील्ड और को-वैक्सीन की जानकारी उपलब्ध है। ZyCoV-D टीका देने के लिए ANM और स्वास्थ्यकर्मियों को सदर अस्पताल में ट्रेनिंग भी दी गई थी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर रखी थी। लेकिन, एन वक्त पर इस पर रोक लगा दी गई थी।

मुख्यालय से मांगा गया निर्देश
डॉ. पांडेय ने बताया कि अगले महीने यह एक्सपायर हो जाएगा। इसे लेकर मुख्यालय से निर्देश मांगा गया है। इसे वापस करने की कवायद की जा रही है। मुख्यालय ने होल्ड पर रखने को कहा है। लेकिन, शीघ्र ही इसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि ZyCoV-D टीका नीडल लेस था। इससे दर्द नहीं होता। कोवीशील्ड और को-वैक्सीन के बाद यह कोरोना से बचाव का तीसरा टीका होता। लेकिन, अब तक इसके दोबारा इस्तेमाल को लेकर कोई निर्देश नहीं जारी हुआ है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here