Home Entertainment Neelkamal Singh का भोजपुरी गाना ‘पिचकारियां के मजा लेलs’ ने बनाया रंगीन माहौल, इन्जॉयमेंट से भरा है वीडियो

Neelkamal Singh का भोजपुरी गाना ‘पिचकारियां के मजा लेलs’ ने बनाया रंगीन माहौल, इन्जॉयमेंट से भरा है वीडियो

0
Neelkamal Singh का भोजपुरी गाना ‘पिचकारियां के मजा लेलs’ ने बनाया रंगीन माहौल, इन्जॉयमेंट से भरा है वीडियो

[ad_1]

होली को अभी भले ही कुछ वक्त हो, लेकिन भोजपुरी गीत-संगीत (Bhojpuri Holi Songs) की दुनिया में होली की खुमारी चढ़ने लगी है. ऐसे में आए दिन एक से बढ़कर एक भोजपुरी होली स्पेशल गाने रिलीज हो रहे हैं. उसी क्रम में पारिवारिक और सामाजिक सरोकारों वाली कंटेंट को लेकर अपनी पहचान बना चुके विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून ने भी अपना नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Holi Song 2022) ‘पिचकारियां के मजा लेलs’ (Pichkariya Ke Maja Le La) रिलीज कर दिया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में एक्टर और सिंगर नीलकमल सिंह और एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी जबरदस्त डांस मूव्स दिखा रहे हैं.

भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘पिचकारियां के मजा लेलs’ (Pichkariya Ke Maja Le La) दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा और इसके व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं. इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि पूरा माहौल एकदम रंगीन हो गया है और दोनों कालाकार जमकर गुलाल उड़ा रहे हैं और गाने को काफी इन्जॉय कर रहे हैं. दोनों गाने के बोल और धुन पर गजब का डांस कर रहे हैं और इनके बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. दोनों एक्टर्स रंग से सराबोर नजर आ रहे हैं. नीलकमल का देसी अंदाज इसमें फैंस का दिल जीत रहा है. इस गाने के वीडियो को खबर लिखे जाने तक 6 लाख से भी ज्यादा व्यूज और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

गाना (Bhojpuri Songs) ‘पिचकारियां के मजा लेलs’ को नीलकमल सिंह ने गाया है, जो फूहड़ता से दूर बेहद साफ और कर्णप्रिय लिरिक्स वाला है. यह गाना ऐसा है कि किसी को भी झूमने को मजबूर कर देगा. गाने को लेकर नीलकमल सिंह ने कहा कि ‘भोजपुरी म्यूजिक भी अब सिनेमा की तरह ही बदलाव कर रहा है. हमारा गीत-संगीत भी फूहड़ता और द्विअर्थी मतलब वाली वर्जनाओं को तोड़ कर आगे बढ़ रहा. उसी सीरीज का यह गाना है और दर्शक भी इसलिए हमारे गाने को पसंद भी कर रहे हैं. हम बस सभी से यही अपील करेंगे कि आप अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें.’

आपको बता दें कि विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून से रिलीज भोजपुरी गाना ‘पिचकारियां के मजा लेलs’ (Bhojpuri gaana Pichkariya Ke Maja Le La) को नीलकमल सिंह ने गाया है, जबकि सृष्टि उत्तराखंडी पर इस गाने के वीडियो को फिल्माया गया है. लिरिक्स अरुण बिहारी हैं और म्यूजिक शिशिर पांडेय का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. वीडियो डायरेक्टर पवन पाल हैं.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri gaana, भोजपुरी गाने, Neelkamal Singh

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here