[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
द्वारा प्रकाशित: गौरव पाण्डेय
अपडेट किया गया शनि, 19 फरवरी 2022 08:00 PM IST
सार
रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू यादव के लिए यहां डॉक्टरों ने विशेष डायट चार्ट तैयार किया है। इस चार्ट को देखने के बाद लालू यादव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में डॉक्टरों से पूछ लिया कि मछली खा सकेंगे या नहीं।
ख़बर सुनें
विस्तार
जानकारी के अनुसार लालू यादव ने डायट चार्ट देखते ही डॉक्टरों से पूछा कि मछली खा सकते हैं या नहीं। इस पर डॉक्टरों ने उनसे कहा कि सप्ताह में एक बार ही मछली खा सकते हैं और वह भी अधिकतम दो पीस। डॉयट चार्ट में लालू को कम सोडियम यानी नमक लेने के लिए कहा है। वहीं, चीनी भी न के बराबर लेने के लिए कहा हया है। उनके डायट चार्ट में सुबह का नाश्ता,दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता और रात का भोजन शामिल किया गया है। उन्हें उच्च प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ जैसे दूध, दही, पनीर आदि का अधिक सवन करने को कहा गया है।
खाने के बहुत शौकीन हैं लालू यादव, डायबिटिक नेफ्रोपैथी की है समस्या
लालू यादव की जीवनशैली से वाकिफ लोगों का कहना है कि वह खाने के काफी शौकीन हैं और उन्हें कोई भी डायट चार्ट दिया जाए वह अपनी पसंद का भोजन ही करते हैं। पिछली बार भी जब वह रिम्स में भर्ती थे तब भी अपनी पसंद का खाना ही खाते थे। यह डायट चार्ट बनाने वाली रिम्स की आहार विशेषज्ञ मीनाक्षी का कहना है कि लालू यादव को डायबिटिक नेफ्रोपैथी की समस्या है। डायबिटीज का किडनी पर काफी असर पड़ता है। इसलिए उनका डायट चार्ट भी उसी के हिसाब से तैयार किया गया है।
राजद प्रमुख के स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए उन्हें पोटैशियम और सोडियम युक्त आहार लेने से परहेज करने को कहा गया है। काजू, किशमिश समेत अन्य ड्राइ फ्रूट्स से भी दूर रहने के की सलाह दी गई है। इसके अलावा पालक और टमाटर भी खाने से मना किया गया है।
[ad_2]
Source link