[ad_1]
कपिल शर्मा कॉमेडी वीडियो: जिन सवालों के जवाब आम आदमी के पास नहीं होते उन सवालों के जवाब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पास जरूर होते हैं. वो भी ऐसे कि हंसते हंसते इंसान लोट पोट हो जाए. हर बात को गहराई से देखते हैं, परखते हैं और फिर उसे दर्शकों के सामने ऐसे परोसते हैं कि सुनने वाला अपनी हर टेंशन भूलकर केवल हंसी में खो जाए. और इस बार तो उन्होंने कुत्तों पर ही कर दी है रिसर्च. क्या आप जानते हैं कि इंडियन और विदेशी कुत्तों में क्या फर्क होता है…क्यों विदेशी कुत्ते होते है इतने समझदार. गोलगप्पे खाते हुए कैसे कर सकते हैं बात… अगर नहीं जानते इन सवालों के जवाब तो फिर कपिल शर्मा की इस कॉमेडी वीडियो को देखकर आपको मिल जाएंगे अपने सभी सवालो के जवाब.
वैसे कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में यूं तो अनेकों किरदार हैं लेकिन जिस किरदार में भी कपिल शर्मा नजर आते हैं वो छा जाता है. फिर चाहे पुलिस वाले का किरदार हो या फिर राजेश अरोड़ा (Rajesh Arora) का. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का जवाब नहीं. हर अंदाज उनका निराला होता है और उनका यही अंदाज हर बार फैंस के दिलों को छू लेता है. जब जब अरोड़ा साहब बनकर कपिल स्टेज पर आए तो लोगों के ठहाके रुके ही नहीं.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने लोगों को गहराई से देखा और परखा और फिर उन किरदारों को पर्दे पर उतार दिया. ये किरदार इतने हिट हो जाएंगे तब ये बात किसी ने नहीं सोची थी. सिर्फ नए किरदारों को पर्दे पर उतारना ही नहीं बल्कि कुछ कलाकारों की मिमिक्री भी कपिल बखूब करते हैं. जीतेंद्र हो या फिर शत्रुघ्न सिन्हा कपिल हर बार कमाल करते हैं और कमाल लगते हैं.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने हंसने हंसाने का सिलसिला एक दशक से भी ज्यादा पहले से शुरू किया था और ये सिलसिला आज भी चला आ रहा है. और हमें उम्मीद है कि जब तक कपिल रहेंगे हंसी का ये कारवां यूं ही चलता रहेगा.
ये भी पढ़ेंः Tiger Shroff luxurious life: आलीशान घर से लेकर 200 करोड़ रुपये की स्पोर्ट्स टीम तक, करोड़ों के मालिक हैं टाइगर श्रॉफ
[ad_2]
Source link