Home Entertainment Shoma Anand B’day: शोमा आनंद ने ऋषि कपूर संग किया था धमाकेदार आगाज, लेकिन छोटे पर्दे से हुईं मशहूर

Shoma Anand B’day: शोमा आनंद ने ऋषि कपूर संग किया था धमाकेदार आगाज, लेकिन छोटे पर्दे से हुईं मशहूर

0
Shoma Anand B’day: शोमा आनंद ने ऋषि कपूर संग किया था धमाकेदार आगाज, लेकिन छोटे पर्दे से हुईं मशहूर

[ad_1]

शोमा आनंद (Shoma Anand) ने अपने एक्टिंग करियर का आगाज बॉलीवुड फिल्मों से किया था. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) संग फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस शोमा 16 फरवरी 1958 में पैदा हुईं. प्रमोद चक्रवर्ती के निर्देशन में ऋषि संग फिल्म ‘बारूद’ (Barood) से 1976 में सिल्वर स्क्रीन पर चमक बिखेरने वाली एक्ट्रेस के 65वें जन्मदिन पर बताते हैं उनके फिल्मों से लेकर टीवी के पर्दे तक के दिलचस्प सफर के बारे में.

शोमा आनंद सपोर्टिंग रोल में हुईं पॉपुलर
शोमा आनंद ने अपनी पहली ही फिल्म ‘बारूद’ से  नई नवेली और ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर खास पहचान बना ली थी. इस फिल्म के बाद ‘जिगर’, ‘कुली’ जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण रोल में नजर आईं. दो-चार फिल्मों के बाद शोमा को जब लीड एक्ट्रेस का रोल नहीं मिला तो उन्होंने सपोर्टिंग रोल करना शुरू कर दिया. शोमा को इन फिल्मों के बावजूद अधिकतर छोटे-मोटे रोल ही मिले. शोमा को लीड एक्ट्रेस की बजाय बहन, भाभी, बीवी, मां जैसे सपोर्टिंग रोल मिले, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी शानदार मौजूदगी हर फिल्म में दिखाई.

शोमा ने छोटे पर्दे पर ली एंट्री और घर-घर हो गईं पॉपुलर
शोमा आनंद अभी अपनी फिल्मों में अपनी जगह बनाने की जद्दोजहद कर ही रही थीं कि प्रोड्यूसर-डायरेक्ट- एक्टर तारिक शाह से शादी कर ली. कहते हैं कि शादी के बाद शोमा को फैमिली की तरफ से सपोर्ट नहीं मिला और इस तरह बड़े पर्दे से दूर हो गईं, लेकिन शोमा ने मन ही मन ठान लिया था कि फिल्मों में एक्टिंग करना नहीं छोड़ेंगी. शोमा ने छोटे पर्दे पर एंट्री लेने का फैसला लिया. बड़े पर्दे से आगाज करने वाली इस एक्ट्रेस को छोटे पर्दे ने सहारा दिया. शोमा के लिए ये फैसला मील का पत्थर साबित हुआ. छोटे पर्दे पर उनकी एंट्री पॉपुलर शो ‘हम पांच’ से हुई. इस शो ने उन्हें खूब नाम दिया और वह घर-घर की फेवरेट बन गईं.

शोमा ने ‘हंगामा’ में बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया था
शोमा आनंद ने 2003 में प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा’ में काम किया लेकिन हंगामा के सीक्वल में उन्हें जगह नहीं मिली. साल 2003 में आई प्रियदर्शन की इस फिल्म में वह एक परेश रावल की पत्नी के रोल में थीं. गांव की महिला से लेकर मॉडर्न अवतार में उनकी परफॉर्मेंस इतनी पसंद की गई कि आज भी वह फिल्म परेश और शोमा की मजेदार केमिस्ट्री के लिए याद की जाती है. उन्हें इस परफॉर्मेंस के लिए फिल्म फेयर बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन भी मिला था. इसके अलावा शोमा ने ‘क्या कूल हैं हम’, ‘कल हो ना हो’, ‘शादी करके फंस गया यार’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढ़िए-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: क्या 13 साल बाद लौट रही है तुलसी? एकता कपूर ने दिया HINT

शोमा आनंद के पति तारीक शाह अब दुनिया में नहीं हैं
शोमा आनंद इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. पिछले साल अप्रैल में उनके पति तारिक शाह का बीमारी की वजह से निधन हो गया. तारिक को ‘कड़वा सच’ नामक धारावाहिक बनाया था. फिल्म ‘जन्म कुंडली’ भी बनाई थी. कुछ फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम किया था. शोमा और तारिक की एक बेटी सारा शाह है.

Tags: Actress, Birthday special, Rishi kapoor

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here