Home Bihar Bihar: सीतामढ़ी में सामने से आ रही कार से टकराई बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव की गाड़ी, बाल-बाल बचे

Bihar: सीतामढ़ी में सामने से आ रही कार से टकराई बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव की गाड़ी, बाल-बाल बचे

0
Bihar: सीतामढ़ी में सामने से आ रही कार से टकराई बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव की गाड़ी, बाल-बाल बचे

[ad_1]

सीतामढ़ी में बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव की गाड़ी सामने से आ रही कार से टकरा गई

बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सीतामढ़ी जिले में रविवार को डुमरा थाना क्षेत्र के एनएच 77 पर लालू यादव चौक के पास दो कारों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव बाल-बाल बच गए। उनकी गाड़ी सामने से आ रही एक कार से टकराई है। बताया जा रहा है कि विधायक को पसलियों में हल्की चोट लगी है। बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं। बता दें कि रविवार की दोपहर विधायक मुकेश यादव पटना के लिए जा रहे थे। इसी दौरान विश्वनाथपुर फोर लेन पर हादसा हो गया। घटना के बाद सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीर वायरल की गई है। उसमें विधायक की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

विधायक के करीबी कृष्ण नंदन यादव ने बताया कि वह पटना जा रहे थे। डुमरा की तरफ से फोर लेन पर चढ़ रहे थे, तभी सोनबरसा की तरफ से आ रही एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। विधायक की गाड़ी में चार लोग थे। विधायक ठीक हैं, हल्की चोट आई है। विधायक को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया। फिलहाल विधायक पूरी तरह स्वस्थ हैं। लेकिन गाड़ी के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए हैं।

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही विधायक के समर्थकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना पर डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here