[ad_1]
गुलशन सिंह/बक्सर. भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. तेज धूप व गर्म पछुआ हवा के कारण लोगों को बार-बार प्यास बुझाने के लिए पानी की आवश्यकता पड़ रही है. ऐसे में राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए जिले के 39 स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है. वहीं नगर परिषद प्रशासन ने 14 सार्वजनिक स्थानों का चयन कर प्याऊ लगवाया है. जहां कोई भी आम आदमी जाकर नि:शुल्क शीतल पेय जल पी सकते हैं. इसकी जानकारी देते हुए डुमरांव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नगर के 14 सार्वजनिक स्थानों पर मिट्टी की बड़ी सुराही में शीतल जल तथा प्लास्टिक का मग रखवाया गया है. जिसमें प्रतिदिन शुद्ध मिनरल वाटर भर कर रखा जा रहा है ताकि लोगों को गर्मी के दिनों में राहत मिल सके.
कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था जब तक गर्मी पड़ेगी, तब तक नगर परिषद की ओर से चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था केवल डुमरांव में ही नहीं बल्कि जिला मुख्यालय में भी की गई है. उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में 25 सार्वजनिक जगहों पर प्याऊ लगाया गया है. बक्सर तथा डुमरांव को मिलाकर कुल 39 जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है. नगर परिषद के इस पहल से आम लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार अन्य स्थानों पर भी प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी.
डुमरांव में इन स्थानों पर लगाया गया है प्याऊ
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिन स्थानों पर प्याऊ के लिए अस्थायी स्टॉल लगाए गए हैं, उनमें पुराना भोजपुर के बस स्टैंड, स्टेशन रोड, ग्रमीण बैंक के समीप, नया भोजपुर में पेट्रोल पंप के समीप, नया भोजपुर चौक, डुमरी रोड, डुमरांव के पूर्वी गुमटी, स्टेशन रोड, दुर्गा मंदिर, डुमरांव ब्लॉक, जगनारायण सरोबर, मस्जिद के समीप, बस स्टैंड, सिटी मॉल,टीचर ट्रेनिंग स्कूल, ऑटो स्टैंड और राजगढ़ चौक शामिल है.
बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में यहां लगाया गया है प्याऊ
डुमरांव के अलावा जिला मुख्यालय में भी प्याऊ लगाया गया है. जिसमें सिविल कोर्ट, अम्बेडकर चौक, ज्योति प्रकाश चौक, जय प्रकाश बस पड़ाव, मॉडल थाना चौक, रामरेखा घाट, मठिया मोड़, मठिया मोड़ (शिवपुरी), सीताराम विवाह आश्रम, सिंडीकेट बैंक, कवलदह सरोवर, गोलंबर, सारीमपुर बरगद के नीचे, अहिरौली बांध रोड, पांडेय पट्टी गुमटी, सदर अस्पताल, पांडेय पट्टी काली मंदिर, बड़का नुआव मंदिर चीनी मिल, इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग, नया बाज़ार रेलवे क्रासिंग, हनुमान मंदिर, अहिरौली काली मंदिर, जासो, भगत सिंह पार्क, सोमेश्वर स्थान मोड़, श्मशान घाट (मुक्ति धाम) के पास लगाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, बक्सर न्यूज
पहले प्रकाशित : 23 अप्रैल, 2023, शाम 7:25 बजे IST
[ad_2]
Source link