Home Bihar Bihar Liqour Death Case: मोतिहारी में हुए जहरीली शराबकांड पर NHRC का एक्शन, बिहार सरकार और DGP को भेजा नोटिस

Bihar Liqour Death Case: मोतिहारी में हुए जहरीली शराबकांड पर NHRC का एक्शन, बिहार सरकार और DGP को भेजा नोटिस

0
Bihar Liqour Death Case: मोतिहारी में हुए जहरीली शराबकांड पर NHRC का एक्शन, बिहार सरकार और DGP को भेजा नोटिस

[ad_1]

पूर्वी चंपारण:बिहार के पूर्वी चंपारण में हुए जहरीली शराबकांड (Motihari Liqour Death Case) पर घमासान थमता नहीं दिख रहा।नीतीश कुमारसरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर है। इसी बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इस मामले में संज्ञान लिया है। NHRC ने राज्य के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर नीतीश कुमार सरकार और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है।

NHRC ने 6 हफ्ते में मांगा जवाब

अधिकारियों ने बताया कि एनएचआरसी ने बिहार सरकार और डीजीपी से छह हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने 16 अप्रैल 2023 को जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया। हालांकि, विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों के मौत की रिपोर्ट अब भी आ रही। आयोग ने पूर्वी चंपारण में हुए कथित जहरीली शराब कांड पर गंभीर चिंता जताई है।

Motihari Liqour Death: जहरीली शराबकांड के बाद एक्शन तेज, अब तक 20 गिरफ्तार, विजय सिन्हा पहुंचे मोतिहारी

मोतिहारी शराबकांड में हुईं 30 से ज्यादा मौतें

यही नहीं NHRC ने राज्य के मुख्य सचिव और बिहार पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। मोतिहारी में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ा। इस शराबकांड में मंगलवार तक मृतकों का आंकड़ा 31 पहुंच गया। बयान में कहा गया कि पिछले साल दिसंबर में भी बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने के बाद आयोग ने मीडिया में आई खबरों का स्वत: संज्ञान लिया था। वह मामला भी आयोग के विचारार्थ है।

Bihar News: जहरीली शराब से मौत मामले में बड़ा फैसला, परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देगी सरकार, देखिए Video

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here