[ad_1]
Bihar Political News in Hindi : बिहार में सत्ताधारी जदयू ने एक विज्ञापन निकाला। इस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर भी जगह दी गई। लेकिन विपक्षी बीजेपी ने इसी विज्ञापन को हथियार बना कर JDU और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया। इसके बाद अब नौकरी पर सियासी संग्राम शुरू होने के आसार दिख रहे हैं।
’69 ने दिया…9,99,931 बाकी’
18 अप्रैल को जेडीयू ने सवा 11 बजे अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में लिखा गया कि ‘बिहार के युवाओं को मिल रहा है रोजगार, अपना वादा पूरा कर रहे हैं मुख्यमंत्री @NitishKumar’। इसी विज्ञापन में लिखा गया कि ‘बिहार विधानसभा में कुल 69 सुरक्षा प्रहरियों की होगी बहाली। 25 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी।’
देखिए वो ट्वीट नीचे
‘JDU का चमत्कार, रोजगार के अवसर अपार!’
बस फिर क्या था, बीजेपी हाथ आए मुद्दे को कैसे जाने देती। इसे बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल ने फौरन लपक लिया। जेडीयू के विज्ञापन को रीट्वीट करते हुए बीजेपी ने भी एक ट्वीट किया और लिखा ‘जदयू का चमत्कार, 69 पद में मिला रोजगार का अवसर अपार! 10 लाख (संशोधित 20 लाख) सरकारी बहाली में से ऐतिहासिक 69 पद की निकली है बहाली। इस हिसाब से अब मात्र और मात्र 9 लाख 99 हजार 931 पदों की बहाली शेष रह गई है।’ नीचे देखिए बीजेपी का वो ट्वीट
अब समझिए नौकरी पर वार-पलटवार का खेल
कहने को तो ये एक ट्वीट की लड़ाई भर है। लेकिन अगर इसे सियासी चश्मे से देखिएगा तो बीजेपी ने एक तरह से नीतीश सरकार पर रोजगार को लेकर झांसा देने का आरोप लगाया है। एक तरह से बीजेपी ये कहना चाह रही है कि नीतीश आंकड़ों की बाजीगरी कर रहे हैं। जाहिर है कि जेडीयू भी चुप नहीं बैठेगी, जवाब तो उधर से भी आएगा।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link