Home Bihar Saharsa News : 18 अप्रैल तक जिले में और बढ़ेगा तापमान, दोपहर में न ही निकलें घर से बाहर

Saharsa News : 18 अप्रैल तक जिले में और बढ़ेगा तापमान, दोपहर में न ही निकलें घर से बाहर

0
Saharsa News : 18 अप्रैल तक जिले में और बढ़ेगा तापमान, दोपहर में न ही निकलें घर से बाहर

[ad_1]

रिपोर्ट- मो. सरफराज आलम


सहरसा. जिले में अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने वाली है. जी हां! यह हम नहीं, बल्कि मौसम विभाग कह रहा है. ऐसे में अगर आप भी दोपहर के समय घर से बाहर रहते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि बढ़ते तापमान के साथ हीट वेव की भी संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

मौसम विभाग की माने तो 18 अप्रैल तक जिले में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. अभी दो दिनों से जिले का अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री तक जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी दोपहर के समय घर से बाहर निकलते हैं, तो सचेत हो जाएं. अपने काम को दोपहर 12:00 बजे से पहले या फिर शाम 4:00 बजे के बाद ही करें.

40 डिग्री से अधिक हो सकता है तापमान

मौसम विभाग की माने तो16 अप्रैल को अधिकतम 40.42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.26 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. जबकि 17 अप्रैल को अधिकतम 40.42 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 24.26 डिग्री सेल्सियस, 18 अप्रैल को अधिकतम 40.42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.26 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है.

दोपहर में घर से नहीं निकलने की सलाह

आपको बता दें कि इन दिनों भीषण गर्मी से जहां लोग परेशान हैं, वहीं सड़कों पर भी लोग दिन में नजर नहीं आते हैं. ऐसे में सहरसा के अगवानपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अशोक पंडित ने बताया कि जिले में 18 अप्रैल तक झुलसाने वाली गर्मी पड़ने की संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. दोपहर के समय में लोग अपने घरों से बाहर ना ही निकालें तो ही बेहतर होगा, क्योंकि लगातार जिले में तापमान बढ़ता जा रहा है. जिससे हिट वेव की संभावना बनी हुई है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here