Home Bihar RSS और BJP के कार्यकर्ता स्लीपर सेल, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष का अजब बयान

RSS और BJP के कार्यकर्ता स्लीपर सेल, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष का अजब बयान

0
RSS और BJP के कार्यकर्ता स्लीपर सेल, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष का अजब बयान

[ad_1]

Bihar News : जेडीयू ने पटना के हज भवन में रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। जिसमे बीजेपी समेत तमाम पार्टी के लोगों को आमंत्रित किया गया था। लेकिन बीजेपी का कोई कार्यकर्ता वहां नहीं पहुंचा। इसी दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने RSS और बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर अजब टिप्पणी कर दी।

उमेश कुशवाहा
नीलकमल, पटना: बीजेपी के इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किए जाने पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने हमला हबोला। उन्होंने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से तमाम दलों के नेता एकजुट हो रहे हैं, उससे भाजपा तिलमिला रही है और घबराई हुई है। उमेश कुशवाहा ने कहा कि रमजान के पाक महीने में प्यार और भाईचारे को मजबूती प्रदान करने वाले इफ्तार जैसे समाजिक आयोजन पर भाजपा का तल्ख रुख उनकी घृणित मनोदशा को दर्शाता है। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी समाजिक समरसता और सौहार्द के खिलाफ खड़ी होने वाली पार्टी है। ये लोग देश में धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद को कमजोर करना चाहते हैं।

रमजान के महीने को भी राजनीतिक चश्मे से देखती है बीजेपी- जेडीयू

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि इफ्तार पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाजिक एकता, प्रेम और आपसी भाईचारे को बल देना है। लेकिन बीजेपी इस आयोजन को राजनैतिक चश्मे से देख रही है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के नेताओं की ओर से इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करना उनके अल्पसंख्यक विरोधी मानसिकता का सुचक है। बीजेपी और आरएसएस का घिनौना राजनीतिक चरित्र एक बार फिर से उजागर हुआ है। उमेश कुशवाहा ने कहा कि चुनावों में ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ का नारा लगाने वाली पार्टी की असलियत आज देश की जनता के सामने है।

अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।

नीतीश को जो करना था, वो काम तेजस्वी कर रहे… इनसाइड स्टोरी जान दंग रह जाएंगे
बीजेपी और आरएसएस के स्लीपर सेल हुए एक्टिव- उमेश कुशवाहा

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल बताया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को नजदीक आता देख आरएसएस (RSS) और बीजेपी (BJP) का स्लीपर सेल देशभर में अशांति फैलाने की कोशिश में लगा हुआ है। जेडीयू नेता ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के बयानवीर नेताओं की तरफ से जानबूझकर भड़काऊ बयान दिलवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस जैसी सम्प्रदायिक शक्तियों पर लगाम कसने की आवश्यकता है। ऐसी शक्तियां भारत की एकता और अखण्डता के लिए खतरा है। उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार महात्मा गांधी और गौतम बुद्ध की कर्मभूमि रही है। भाजपा-आरएसएस का नफरत भरा षड्यंत्र बिहार में कभी भी सफल नहीं होगा। जदयू नेता ने कहा कि 2015 की तरह ही बिहार की जनता अगले साल लोकसभा चुनाव में इन्हें धूल चटाने का काम करेगी। नफरत की राजनीति करने वालों का बिहार की धरती से राजनीतिक अंत होगा।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय पटना समाचार की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here