[ad_1]
एक पति ने अपनी पत्नी से कहा कि तुम्हारी सूरत अच्छी नहीं है, तुम भागो, हम दूसरी औरत लाएंगे। करीब ढाई साल पहले दोनों की शादी हुई थी। बार-बार की प्रताड़ना की जानकारी सुधा के पिता को हुई तो उन्होंने मामले को संभालने की कोशिश की। मगर जुल्मों-सितम का दौर खत्म नहीं हुआ। पीड़ित सुधा के मुताबिक उनका पति चंदन राम किसी दूसरी औरत से देर रात तक बात करता है।
मेरा पति मुझे बदसूरत कहता है!
आरा की रहनेवाली सुधा देवी की शादी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बाबू बाजार कोयलाटाल में रहनेवाले चंदन राम से हुई थी। अब चंदन अपनी अपनी को बदसूरत कहकर बेल्ट से पिटाई करता है। वो चाहता है कि सुधा से किसी तरह उसका पीछा छुटे। शनिवार को भी जब मामला ज्यादा बढ़ गया को सुधा के पिता ने बेटी को अपने घर लाया। इसके बाद आरा सदर अस्पताल में इलाज कराया।
‘तुम अच्छी नहीं लगती हो.. भागो’
सुधा ने बताया कि ‘बोलता है तुम अच्छी नहीं लगती हो.. तुम भागो। एक बच्चा गिराकर मुआ दिया दूसरी बच्ची हुई है। अभी कहता है हमको लिखकर दो…हम दूसरी औरत लाएंगे। लाज के मारे हम नहीं बोल रहे। बहुत बेइज्जत करता है। मेरी छोटी बहन के सामने कहता है कि तुम हमको अच्छी नहीं लगती हो, दूसरी औरत लाएंगे। केवल फोन पर बात करता है, मेसेज करते रहता है। साफ बोलता है कि तुम छोड़कर चली जाओ। मारपीट करता है, मेरा गला दबा दिया। मेरे बच्चे को छिन लिया।’
30 अप्रैल 2021 को हुई थी शादी
सुधा देवी ने बताया कि उनकी शादी 30 अप्रैल 2021 को हुई थी। शादी के दो दिन बाद से ही उसका पति उससे कहता है कि तुम बदसूरत हो। मैं तुम्हें नहीं रखूंगा। तुम मुझे लिखित दे दो। ये कह कर उसके साथ अक्सर मारपीट भी करता है। वो किसी अन्य लड़की से फोन पर बातचीत करता है और मेरे मना करने पर भी नहीं मानता है। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की। कुछ दिन तो ठीक रहा फिर मारना-पीटना शुरू कर दिया।
अब आरा में चल रहा इलाज
एक महीने पहले सुधा ने अपनी छोटी बहन को भी ससुराल बुला लिया। इसी बीच देर रात वो उसकी बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी। जब उसकी बहन बीच-बचाव करने गई तो उसने उसे भी धक्का दे दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। फिर बहन ने फोन कर इसकी जानकारी माता-पिता को दी। सूचना मिलते ही उसके पिता ससुराल पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link