Home Bihar Bihar: दरभंगा में मालगाड़ी की 3 बोगी पटरी से उतरीं, दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित

Bihar: दरभंगा में मालगाड़ी की 3 बोगी पटरी से उतरीं, दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित

0
Bihar: दरभंगा में मालगाड़ी की 3 बोगी पटरी से उतरीं, दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित

[ad_1]

दरभंगा में पटरी से उतरी मालगाड़ी की तीन बोगियां, दरभंगा-सीतामढ़ी रेल खंड पर परिचालन बाधित

पटरी से उतरीं मालगाड़ी की तीन बोगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के दरभंगा में मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी होने से परिचालन पूरी तरीके से बाधित हो गया है। हादसा दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के मोहम्मदपुर स्टेशन के पास हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, गिट्टी लदी मालगाड़ी की तीन बोगियां ट्रैक पर पलट गई। इस कारण इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के कमतौल के नजदीक मोहम्मदपुर स्टेशन के पास भीषण रेल हादसा हुआ है। इस दौरान सीतामढ़ी जा रही गिट्टी से लदी मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतर गई हैं।

हालांकि, इसमें जानमाल की किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। अधिकारियों की टीम वहां पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर रही है। हादसे के कारण रेलखंड पर अप-डाउन दोनों तरफ से गाड़ियों का आवागमन ठप हो गया है।

फिलहाल रेलवे ट्रैक पर पलटे मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने की कोशिश की जा रही है। ताकि जल्द से जल्द परिचालन सामान्य हो सके। वहीं, हादसे के बाद तत्काल रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुट गए हैं। हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

समस्तीपुर मंडल के दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के बीच मोहम्मदपुर यार्ड में रख-रखाव कार्य के दौरान शनिवार को को 15.15 बजे किमी 48/9-10 के पास मालगाड़ी के खाली तीन वैगन के अवपथन के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित है। मंडल रेल प्रबंधक दुर्घटना राहत यान के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

साथ ही ये हेल्पलाइन नंबर 1. सीतामढ़ी स्टेशन- 8102918527, 2. दरभंगा स्टेशन-  8102918508 और 3. समस्तीपुर स्टेशन-8102918840 जारी किए गए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here