Home Bihar Bihar: मुजफ्फरपुर के भीषण अगलगी में 5 वर्षीय बच्ची जिंदा जली, 42 घर हुए राख

Bihar: मुजफ्फरपुर के भीषण अगलगी में 5 वर्षीय बच्ची जिंदा जली, 42 घर हुए राख

0
Bihar: मुजफ्फरपुर के भीषण अगलगी में 5 वर्षीय बच्ची जिंदा जली, 42 घर हुए राख

[ad_1]

बिहार: मुजफ्फरपुर में भीषण आग में पांच साल की बच्ची जिंदा जली, 42 घर जले

राख में तब्दील हुए घर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुजफ्फरपुर में खाना बनाने के दौरान लगी आग में लगभग 42 घर जलकर राख हो गए। इस अगलगी में एक 5 वर्षीय बच्ची की झुलसने से मौत हो गई जबकि उसे बचाने के क्रम में 3 अन्य लोग भी झुलस गए। इस दौरान आग की चपेट में आने से तीन सिलिंडर भी ब्लास्ट हुए। मामला कांटी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत साइन पट्टी बंगरा गांव की है। लोगों का कहना है कि इस अगलगी में करीब 15 लाख की सम्पत्ति पर जल कर राख हो गई। मृत बच्ची शंकर पासवान की पुत्री शिवानी कुमारी (5) है।

पांच वर्षीय बच्ची जिंदा जली

प्रत्यक्षदर्शी अरुण कुमार पांडे का कहना है कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से शंकर पासवान की झोपड़ी अचानक धू-धू कर जलने लगी। फिर देखते ही देखते आग ने एक के बाद एक करते हुए आसपास के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। इसी क्रम में शंकर पासवान की पुत्री शिवानी कुमारी आग में फंस गई। लोग उसे बचाने के लिए जलते घर में घुसे लेकिन तब तक शिवानी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस चुकी थी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसे बचाने के क्रम में तीन अन्य लोग भी झुलस गये।

तीन सिलेंडर हुआ ब्लास्ट

इस भीषण आग से हर तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया। इसी क्रम में आग घर में रखे सिलेंडर में पकड़ लिया। जिस वजह से एक के बाद दूसरे और फिर तीसरे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने लगा। सिलेंडर ब्लास्ट होते ही आग तांडव करने लगी और देखते ही देखते लगभग 42 घरों को जलाकर राख कर दिया।

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

ग्रामीणों ने अगलगी की सूचना तुरंत अग्निशमन और स्थानीय पुलिस को दी। अगलगी की सूचना मिलते ही अग्निशमन की चार गाडियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और अग्निशमन की संयुक्त मदद से इस भीषण अगलगी पर काबू पाया जा सका।

इनके जले घर

इस भीषण अग्नीकांड में मुख्य रूप से गणेश पासवान, पुनीत पासवान, शंभू पासवान, भोला पासवान, योगेंद्र पासवान, सचिंदर पासवान, लखींद्र पासवान, धर्मेंद्र पासवान, महेश पासवान, संतोष पासवान, ब्रजेश प्रसाद, महेश प्रसाद, उमेश प्रसाद, संतोष प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, गगन देव ठाकुर, जगन्नाथ साह, संतराम ठाकुर,अरविंद पासवान, राजकुमार ठाकुर,राजेश्वर ठाकुर,बालेश्वर ठाकुर,राजा पासवान सहित 42 लोगों के घर जलकर राख हो गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here