Home भोजपुरी बॉलीवुड में खेमेबाजी पर विवेक ओबेरॉय ने 20 साल बाद तोड़ी चुप्पी, बोलें-‘मैं तो बच गया, लेकिन…..’

बॉलीवुड में खेमेबाजी पर विवेक ओबेरॉय ने 20 साल बाद तोड़ी चुप्पी, बोलें-‘मैं तो बच गया, लेकिन…..’

0
बॉलीवुड में खेमेबाजी पर विवेक ओबेरॉय ने 20 साल बाद तोड़ी चुप्पी, बोलें-‘मैं तो बच गया, लेकिन…..’

[ad_1]

मुंबई: विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने 1 अप्रैल, 2003 में प्रेस कॉन्फ्रेस कर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई को उजागर कर सनसनी फैला दी थी. ठीक 20 साल बाद विवेक ने बॉलीवुड की राजनीति-खेमेबाजी पर अपना मुंह खोला है. अपने प्रेस कांफ्रेस को याद करते हुए एक्टर ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं सभी चीजों से उबर गया लेकिन हर कोई इतना खुशनसीब नहीं होता है.

दरसअल, प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें बॉलीवुड में किनारे किया जा रहा था और फिल्मों में कास्ट नहीं किया जाता था. इसीलिए बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड चली गईं. प्रियंका के बयान के समर्थन में विवेक भी आगे आए. सलमान खान के खिलाफ किए प्रेस कांफ्रेस के बाद विवेक को किस तरह की प्रताड़ना झेलनी पड़ी, उसका खुलासा किया.

विवेक ने बताया बॉलीवुड का डार्कसाइड
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय का रिश्ता जब सलमान खान से टूटा था, तब उनकी लाइफ में विवेक ओबेरॉय आए. ये बात सलमान खान को बर्दाश्त नहीं हुई और उन्हें धमकी दी थी. इसी मामले को लेकर विवेक ने साल 2003 में प्रेस कांफ्रेंस किया था. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए विवेक ने उन दिनों को याद करते कहा कि ‘मैं ऐसी चीजों से गुजरा जो गैरजरूरी था. लॉबिंग और बहुत सारे लोगों की पॉलिटिक्स, जिसके बारे में प्रियंका ने भी बात की है. दुर्भाग्य की बात है कि ये हमारी इंडस्ट्री की पहचान है. ये बॉलीवुड का डार्कसाइड, जिसे मैंने करीब से देखा है’.

Shakti Kapoor, Vivek Oberoi, Shiney Ahuja, Abhijeet Bhattacharya, Aman Verma, Fardeen Khan, Monica Bedi, Mamta Kulkarni, Shakti Kapoor Age, Vivek Oberoi Age, Shiney Ahuja Age, Abhijeet Bhattacharya Age, Aman Verma Age, Fardeen Khan Age, Monica Bedi Age, Mamta Kulkarni Age, Shakti Kapoor Real Story, Vivek Oberoi Real Story, Shiney Ahuja Real Story, Abhijeet Bhattacharya Real Story, Aman Verma Real Story, Fardeen Khan Real Story, Monica Bedi Real Story, Mamta Kulkarni Real Story, Story of 8 famous Bollywood stars

विवेक ओबेरॉय ‘क्यों हो गया ना’ में ऐश्वर्या राय के साथ नजर आए, इस फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच अफेयर की खबरें आने लगीं.

द्रौपदी के चीर हरण सीन के लिए यूं बनी थी 250 मीटर लंबी साड़ी, बिना कट हुआ शूट, फूट-फूटकर रोई थीं रूपा गांगुली

विवेक को 14 महीने काम नहीं मिला
विवेक ने आगे कहा कि ‘मैं जानता हूं कि ये काफी फ्रस्टेटिंग होता है, इससे काफी हताशा और परेशानी होती है. इस सब की वजह से आप बुरी तरह थक जाते हैं. एक तरफ मैंने शूट आउट लोखंडवाला की सफलता के लिए अवॉर्ड लेता हूं और अगले 14 महीने घर पर बैठा हूं, कोई काम नहीं मिल रहा है. जब मैं इस इससे गुजरा तो लगातार सोचता रहा, मैं इससे अलग कुछ ऐसा करना होगा जो मुझे इससे आगे ले जाए, पॉवरफुल हो’. विवेक ओबेरॉय ने अपना ध्यान समाजसेवा और बिजनेस पर लगा दिया. एक्टर ने प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि ‘प्रियंका का ताजा बयान बेहद प्रेरणादायक है. वो बाहर गईं और कुछ अलग तलाश किया जो उनके करियर के लिए अहम पड़ाव बना. प्रोफेशनली और पर्सनली उनके साथ मैजिक हुआ’.

ये भी पढ़िए-नगमा से रंभा तक, बॉलीवुड में हिट भोजपुरी में फ्लॉप रहीं ये 4 हसीनाएं, तीसरी एक्ट्रेस ने तो डेब्यू से मचा दिया था तहलका

विवेक ने नए टैलेंट के लिए खतरनाक बताया
विवेक ओबेरॉय ने माना कि ‘बुलिंग और दूसरी अपमानजनक बातों की वजह से नए टैलेंट खिलने से पहले ही मुरझा जाते हैं. ये इंडस्ट्री बहुत ही असुरक्षित जगह है. आर्टिस्ट स्वाभाविक तौर पर बेहद नाजुक हालात में रहते हैं, क्योंकि वे कमजोर होते हैं. चाहे मीटू मूवमेंट हो, कास्टिंग काउच या फिर धमकाना, लॉबिंग, ये सारी चीजें क्रिएटिविटी के आनंद को खत्म कर देती है. मुझे खुशी है कि इन चीजों के बारे में बात की जा रही है और धीरे-धीरे ये खत्म हो जाएगी’.

टैग: ऐश्वर्या राय, Priyanka Chopra, सलमान ख़ान, विवेक ओबेरॉन

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here