[ad_1]
रिपोर्ट-आशीष कुमार
पश्चिम चम्पारण. अब चम्पारण वासियों की अपने पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से डायरेक्ट कनेक्टिविटी हो सकेगी. दरअसल, भारतमाला परियोजना के तहत पश्चिम चम्पारण के मनुवापुल से यूपी तक तकरीबन 29.22 किलोमीटर लंबे फोर लेन का निर्माण किया जाना है. इसे लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. खास बात ये है कि ये जिले के तीन प्रखंडों से होकर गुजरेगी. इसलिए इसको लेकर वहां की भूमि का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है.
29.22 km लंबा होगा फोरलेन
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार राय के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले के मनुवापुल से उत्तर प्रदेश के सेवराही विकास खंड तक 29.22 किलोमीटर लंबे फोरलेन का निर्माण होना है. यह फोर लेन जिले के तीन प्रखंडों चनपटिया, बैरिया तथा ठकराहा से होते हुए गुजरेगी. परियोजना की शुरुआत के लिए पश्चिम चम्पारण जिले के 2 दर्जन से ज्यादा गांवों के खतियान का नकल जरूरी है, जिसे अभिलेखागार से उपलब्ध कराया जाएगा.
भारतमाला परियोजना के तहत होने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 727 के खेसरा पंजी, अरेखित नक्शा एवं अधियाचना तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसमें चनपटिया अंचल के भरपटिया, बगही, पतरखा, बैरिया अंचल के पटजिरवा बैजुवा तथा ठकराहा अंचल के श्रीनगर राजस्व गांव में पड़ने वाली भूमि शामिल है.
निर्माण पर खर्च होगा 3 हजार करोड़
भू-अर्जन कार्यालय जिले की सीमा में पड़ने वाली भूमि की अधियाचना तैयार कर एनएचएआई को भेजेगा, ताकि फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को लेकर भू-अर्जन का कार्य पूरा हो सके. खास बात यह है कि इस परियोजना के तहत एनएच 727 ए जिले के मनुवापुल से तमकुही तक 29.22 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण होगा, जो यूपी के एनएच 730 के सेवरही से मिलेगी.
इस फोरलेन के निर्माण में तकरीबन 3 हजार करोड़ की राशि खर्च होगी. इसका निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कराएगी. गौरतलब है कि इसके निर्माण से लोगों को कम समय में बेहतर यातायात की सुविधा तो मिलेगी. साथ ही दियारा इलाके का विकास भी होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 29 मार्च, 2023, दोपहर 1:30 बजे IST
[ad_2]
Source link