[ad_1]
पटना. अपने बिहार की शान ईशान भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं. आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में शनिवार को ईशान किशन (Ishaan Kishan) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15.25 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है. इसके पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें 16 करोड़ रुपए आईपीएल में ऑक्शन के दौरान मिले थे.
आईपीएल में इतनी भारी-भरकम राशि मिलने की खबर सामने आने के बाद पटना में ईशान किशन के परिवार में खुशी का माहौल है. पिता प्रणव पांडे ने न्यूज 18 से खास बातचीत में कहा कि उन्हें जरा भी उम्मीद नहीं थी. कहीं से भी यह नहीं लगता था कि इतनी भारी-भरकम राशि ईशान किशन को इस साल ऑक्सन में मिलेगी. पिता प्रणव पांडेय के मुताबिक, उन्होंने सोचा था कि पिछले साल से कुछ ज्यादा राशि उन्हें इस बार मिलेगी. पर वह राशि इतनी ज्यादा होगी – यह तो सपने में भी नहीं आया था.
प्रणव पांडे के मुताबिक, बतौर पिता उनकी दिल्ली ख्वाहिश है कि ईशान लगातार बेहतर प्रदर्शन करे. उधर ईशान किशन की मां सुमित्रा पांडे ने कहां कि ईशान किशन को अभी बहुत मेहनत करनी है. उसे इतनी तैयारी करनी है कि भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट में उसका सलेक्शन हो सके. ईशान किशन की इस उपलब्धि पर उसके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. ईशान किशन के माता-पिता फोन पर लगातार आ रही बधाइयां स्वीकार कर रहे थे. उधर ईशान के भैया और भाभी शनिवार सुबह में ही पटना के सुप्रसिद्ध महावीर मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने ईशान किशन के लिए पूजा-अर्चना की थी. ईशान फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे सीरीज का अहम हिस्सा हैं.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Ishan kishan
[ad_2]
Source link