[ad_1]
बेतिया. श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के निर्देशन में 31 मार्च को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया के आईटीआई रोड स्थित डीआरसीसी भवन (जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र) में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में कुल 200 पदों पर भर्ती की जानी है. 31 मार्च के दिन सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैंप में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर रोजगार हेतु आवेदन कर सकते हैं.
जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि 31 मार्च, 2023 को बेतिया शहर के डीआरसीसी भवन में तीन कंपनियां रोजगार देने हेतु आ रही हैं. इन कंपनियों में आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस लिमिटेड, राजराय सेक्युरेक्स प्राइवेट लिमिटेड तथा उर्वर धारा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. चयनित अभ्यर्थियों को कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर, सिक्युरिटी गार्ड, सेल्स एक्जीक्युटिव इत्यादि 200 पदों पर बहाल किया जाएगा. खास बात है कि चयनित अभर्थियों को कार्यक्षेत्र के रूप में 100 किलोमीटर तक के दायरे में ही चुनाव करना होगा.
नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 7,500 रुपए प्रति माह से लेकर 25,000 रुपए प्रति महीने तक वेतन दिया जाएगा. आवेदन के लिए इच्छुक युवाओं को अपना रिज्युम, क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड की कॉपी इत्यादि अनिवार्य रूप से लाना होगा. निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलायी जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 27 मार्च, 2023, शाम 7:36 बजे IST
[ad_2]
Source link