[ad_1]
नित्यानंद राय ने आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। नित्यानंद राय ने कहा कि आज जब कानून अपना काम कर रहा है तो किसी को क्यों तकलीफ हो रही है। बता दें, तेजस्वी यादव के लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई-ईडी पूछताछ कर रही है। वहीं राहुल को उनके बयान को लेकर कोर्ट ने तीन साल की सजा सुना दी।
लोकतंत्र में गाली देने की छूट तो नहीं: नित्यानंद राय
नित्यानंद राय ने कहा कि ‘लोकतंत्र है। इसमें बोलने की छूट है। लेकिन किसी को गाली देने की छूट तो नहीं है। किसी समाज या सरनेम को अपमानित करने की तो छूट नहीं है।’ उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने सजा दी है तो उनको स्वीकार करनी चाहिए और न्यायालय का आदेश मानना चाहिए। उन्होंने जो गलती की है, उसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
‘कानून अपना काम कर रहा है’ तेजस्वी के मुद्दे पर बोले नित्यानंद
वहीं तेजस्वी यादव के सीएम वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव जानते हैं कि ना नीतीश कुमार कभी पीएम बन सकते हैं और ना तेजस्वी कभी सीएम बन सकते हैं। इसलिए उन्होंने ऐसा बयान दिया होगा। वहीं तेजस्वी यादव और मीसा भारती से सीबीआई और ईडी की पूछताछ पर प्रतिक्रिया देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि भ्रष्टाचार ने घोटालों ने इस देश के गरीबों का खून चूसा है। कानून आज अपना काम कर रहा है। घोटाला करने वाले कोई भी हो, कानून उन पर स्वतंत्र रूप से काम करता है।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link