Home Bihar अनिल अग्रवाल: अरबपति बिजनेसमैन, चलाते हैं ₹1.98 लाख करोड़ की कंपनी, नहीं गया लिट्टी-चोखा का स्वाद!

अनिल अग्रवाल: अरबपति बिजनेसमैन, चलाते हैं ₹1.98 लाख करोड़ की कंपनी, नहीं गया लिट्टी-चोखा का स्वाद!

0
अनिल अग्रवाल: अरबपति बिजनेसमैन, चलाते हैं ₹1.98 लाख करोड़ की कंपनी, नहीं गया लिट्टी-चोखा का स्वाद!

[ad_1]

हाइलाइट्स

अनिल अग्रवाल भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं.
अनिल अग्रवाल मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.
फोर्ब्स के मुताबिक उनकी निजी संपत्ति 16,400 करोड़ रुपये है.

पटना. देश और दुनिया में ऐसे कई अरबपति बिजनेसमैन हैं जो अकूत संपत्ति होने के बावजूद अपनी जड़ों से हमेशा जुड़े रहते हैं. वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के फाउंडर और चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) भी कई मौकों पर यह बताने की कोशिश की है. सफल होने के बाद भी अग्रवाल कभी बिहार को नहीं भूलते. हाल ही में उन्होंने कहा कि उनका पसंदीदा व्यंजन बिहार का लिट्टी-चोखा है.

खास बात यह है कि 1.98 लाख करोड़ की कंपनी चलाने वाले अनिल अग्रवाल औद्योगिक तौर पर पिछड़े माने जाने वाले राज्य बिहार से आते हैं. फोर्ब्स के मुताबिक उनकी निजी संपत्ति 16,400 करोड़ रुपये है. उनके परिवार की कुल संपत्ति 32000 करोड़ रुपये से अधिक है. अब इनका कारोबार भारत के साथ ही दुनिया के तमाम दूसरे देशों में भी है.

ट्विटर पर अग्रवाल के 1,63,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अपने अकाउंट पर मोटिवेशनल वीडियो शेयर करते हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने प्यारे लिट्टी चोखा के साथ एक फोटो शेयर की थी. हाल ही में बिहार दौरे पर आए अनिल अग्रवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ”कहते हैं घर वहीं है, जहां तेरा दिल है… मेरा दिल, मेरा बचपन, मेरा सब कुछ इस खाने की थाली में है. मुझे हाल ही में उन गलियों में वापस जाने का मौका मिला, जहां मैं बड़ा हुआ था… और सबसे पहले मैंने लिट्टी को धनिया चटनी और बैगन चोखा के साथ खाया.”

आपके शहर से (पटना)

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार का तोहफा, 9.59 करोड़ लोगों को बड़ी राहत, उज्ज्वला योजना का लाभ 1 साल के लिए बढ़ाया गया

अनिल अग्रवाल ने पटना में बिताया था अपना बचपन
जीवन के 75 बसंत पूरा करने वाले अनिल अग्रवाल का बचपन बिहार की राजधानी पटना में व्यतीत हुआ है. उनका जन्म 1954 में बिहार के पटना में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था. इस बड़े उद्योगपति की पढ़ाई पटना के एक सरकारी स्‍कूल मिलर हाई स्‍कूल से ही हुई है. अनिल अग्रवाल के पिता द्वारका प्रसाद अग्रवाल एलुमिनियम कंडक्‍टर के छोटे व्‍यवसायी थे. अनिल अग्रवाल ने शुरुआत में अपने पिता के बिजनेस में भी हाथ बंटाया. युवावस्‍था में प्रवेश करते ही वे नई संभावनाओं की तलाश में मुंबई चले गए थे.

मुंबई में शुरू किया था मेटल स्‍क्रैप का कारोबार
अनिल अग्रवाल ने मुंबई जाकर मेटल स्‍क्रैप का कारोबार शुरू किया था. इस व्‍यवसाय के जरिए वे आगे बढ़ते गए और नई कंपनियों का अधिग्रहण करते गए. अब इनका कारोबार भारत के बाहर भी कई देशों में है. अनिल अग्रवाल हाल के दिनों में सेमी कंडक्‍टर प्रोडक्‍शन प्राेजेक्‍ट की वजह से चर्चा में आए.

टैग: व्यापार समाचार, बिजनेस न्यूज हिंदी में, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here