[ad_1]
Bihar Assembly Budget Session : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दो दोस्त आमने सामने आ गए। ये दोस्त थे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह। श्रेयसी सिंह ने बिहार में खेल और खिलाड़ियों की अनदेखी का सवाल उठाया तो तेजस्वी ने उन्हें जवाब दिया। पढ़िए…
श्रेयसी ने बिहार में खेल-खिलाड़ियों की अनदेखी का उठाया सवाल
श्रेयसी सिंह ने राज्य में खेल और खिलाड़ियों की अनदेखी का सवाल उठाया और बोला कि ‘साल 2021 में तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका यानि विपक्ष में थे। उस वक्त तेजस्वी यादव ने ही सवाल पूछा था कि खेल और खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर क्या हालात हैं आप क्या सोचती हैं। उसी दिन खेल विश्वविद्यालय और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का खेल विधेयक पारित हुआ था। 740 करोड़ रुपये के खर्च से 90 एकड़ में पूरी यूनिवर्सिटी बनने जा रही थी। बिहार के प्लेयर्स को उसमें एक उम्मीद दिखी थी। लेकिन अभी तक उस यूनिवर्सिटी में एक ईंट तक नहीं लगी।
तेजस्वी यादव ने दिया श्रेयसी सिंह के सवाल का जवाब
बीजेपी एमएलए श्रेयसी सिंह के सवाल पर जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार सरकार ने खिलाड़ियों और खेलों के लिए जितना काम किया उतना केंद्र की मोदी सरकार ने भी नहीं किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ तक का ऐलान कर दिया है। तेजस्वी यादव ने सदन में इसी दौरान श्रेयसी सिंह को कहा कि ‘आप गलत खेमे में चली गई हैं। ऐसी तरफ चली गयी हैं, जहां ज्ञान नहीं दिया सिर्फ झूठ-फरेब फैलाया जाता है।’
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link