[ad_1]
चैता नवरात्रि।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। शक्ति आराधना का यह पर्व 31 मार्च तक चलेगा। 30 मार्च को श्रीरामनवमी मनाई जाएगी। पटना, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, समेत कई इलाकों में नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा अर्चना होती है। पटना सिटी स्थित बड़ी एवं छोटी पटनदेवी और महावीर मंदिर में सुबह से माता की पूजा के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ी है। नवरात्रि के दौरान मां के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं लंबी कतार में लगी रहती है।
मान्यता है कि इन नौ दिनों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। इस बार की चैत्र नवरात्रि को बेहद ही खास माना जा रहा है, क्योंकि ये पूरे 9 दिन की होगी। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 21 मार्च रात में 10 बजकर 53 मिनट पर लग चुकी है। इसलिए 22 मार्च को सूर्योदय के साथ नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना के साथ हुई।
[ad_2]
Source link