[ad_1]
प्रसव के दौरान दर्द हुआ, नहीं मिले डॉक्टर; जच्चा-बच्चा की मौत पर क्लिनिक में हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में प्रसव कराने आई गर्भवती महिला की मौत हो गई। इस मौत के बाद नाराज परिजनों ने निजी क्लीनिक में डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही के आरोप में हंगामा करते हुए जमकर तोड़फोड़ किया। इस दौरान परिजनों ने निजी क्लीनिक में जमकर मारपीट भी किया। इस घटना के बाद निजी क्लीनिक में घंटों तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड स्थित एक निजी क्लीनिक की है। मृत महिला बीरपुर थाना क्षेत्र के डीह गांव निवासी आलोक कुमार की पत्नी रश्मि देवी थी।
लापरवाही का लगाया आरोप
परिजनों का कहना है कि बीती रात रश्मि कुमारी को पेट में दर्द हुआ। दर्द होने के बाद आननफानन में उसे एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। वह दर्द से कई घंटों तक कराहती रही लेकिन ना ही डॉक्टर देखने के लिए आया ना ही कोई नर्स। कुछ घंटे के बाद ही रश्मि की मौत हो गई। परिजनों का आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण रश्मि की मौत हुई। इस मौत से नाराज सैकड़ों परिजन निजी क्लीनिक पर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ और हो हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अभी भी परिजनों के द्वारा निजी क्लीनिक में हो हंगामा जारी है। वही डॉक्टर का कहना है कि मरीज की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। फिलहाल घटनास्थल पर नगर थाना के पुलिस पहुंचकर शांत कराने में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link