Home Bihar Railway News : 5 सालों में विश्वस्तरीय बनेगा बक्सर रेलवे स्टेशन ,दोनों किनारों से होगी निकासी की व्यवस्था

Railway News : 5 सालों में विश्वस्तरीय बनेगा बक्सर रेलवे स्टेशन ,दोनों किनारों से होगी निकासी की व्यवस्था

0
Railway News : 5 सालों में विश्वस्तरीय बनेगा बक्सर रेलवे स्टेशन ,दोनों किनारों से होगी निकासी की व्यवस्था

[ad_1]

रिपोर्ट: गुलशन सिंह

बक्सर.दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने बक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम के आगमन की सूचना पर रेल प्रशासन पूरी तरह से चौकस नजर आया . स्टेशन परिसर में चारो तरफ साफ-सफाई की गई थी. अवैध दुकानों एवं ऑटो चालकों को स्टेशन परिसर से दूर कर दिया गया था.

डीआरएम लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से तकरीबन 12:51 पर बक्सर स्टेशन पहुंचे.डीआरएम के दौरे से रेलवे अधिकारियों में खलबली मची रही. दूसरी तरफ अधिकारियों से भी बातचीत कर यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. बाद में वह चौसा रेलवे स्टेशन तथा तीसरी लाइन बिछाने के लिए चल रहे कार्य का जायजा लेने के लिए प्रस्थान कर गए.

रेलवे पटरियों के दोनों किनारों से निकास की होगी व्यवस्था
बक्सर रेलवे स्टेशन पर डीआरएम प्रभात कुमार मीडिया से भी मुखातिब हुए. उन्होंने बताया कि अगले 5 सालों में बक्सर रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में बनकर तैयार हो जाएगा. रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग पूरी तरह से नई बनाई जाएगी. साथ ही साथ रेलवे पटरियों के दोनों किनारों से निकास की व्यवस्था होगी. इसके अतिरिक्त दानापुर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जो तीसरी नई रेल लाइन बिछाई जा रही है उसके लिए भी तैयारियां की जा रही है.

साल के अंत तक फुटओवर ब्रिज बनकर हो जाएगा तैयार
डीआरएम प्रभात कुमार ने रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के सवाल पर कहा कि वर्ष 2023 के अंत तक रेल ओवर ब्रिज और फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाने की संभावना है. इस बीच डीआरएम ने स्टेशन पर यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को दूर करने का निर्देश अपने अधिकारियों को दिया. स्टेशन परिसर में ऑटो रिक्शा के जमावड़े के कारण आये दिन यात्रियों को होने वाली परेशानियों को लेकर डीआरएम ने रेल पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया .डीआरएम के आगमन के दौरान रेलवे के तमाम वरीय अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, बक्सर न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here