Home Bihar लालू यादव के परिवार में ये लोग हैं बेदाग जानें कौन-कौन हैं

लालू यादव के परिवार में ये लोग हैं बेदाग जानें कौन-कौन हैं

0
लालू यादव के परिवार में ये लोग हैं बेदाग जानें कौन-कौन हैं

[ad_1]

पटना: बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राबड़ी देवी और उनके परिवार के अन्य लोगों के लिए जांच का शिकंजा कसता ही जा रहा है। सीबीआई की टीम मीसा भारती, हेमा यादव, रागिनी और चंदा यादव का घर या तो सीबीआई या फिर ईडी के निशाने पर लगा रहता है। नौकरी के बदले जमीन के मामले में सीबीआई की टीम ने लालू यादव, राबड़ी देवी, हेमा यादव , मीसा भारती और चंदा देवी से भी पूछताछ कर रही है। चंदा और रागिनी का नाम डिलाइट मार्केटिंग के शेयर धारक और बाद में निदेशक के रूप में भी नाम आया। बाद में जब कंपनी की पहचान लारा यानी लालू राबड़ी प्रोजेक्ट के रूप में बनी तो चंदा और रागिनी को निदेशक के पद से हटा दिया गया।

लालू प्रसाद और राबड़ी की तीन बेटियां बेदाग

लालू प्रसाद के दो बेटे और सात बेटियां हैं। दोनों बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और बहनों में सबसे बड़ी मीसा भारती, रोहिणी, चंदा, रागिणी, हेमा, धन्नू और राज लक्ष्मी सबसे छोटी कुल सात बेटियां हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सात बेटियां हैं। सातों की शादी हो चुकी हैं। उनके पति या तो नेता हैं या बिजनेसमैन। रोहिणी, अनुष्का और राज लक्ष्मी को छोड़ दें तो लालू परिवार के सभी सदस्य सीबीआई, आईटी और ईडी के रडार पर हैं।

मीसा भारती

लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती हैं। इनकी शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश कुमार से वर्ष 1999 में की गई। मीसा के पति अपनी कंपनी चलाते हैं। इनकी दो बेटियां दुर्गा व गौरी और एक बेटा है।

रोहिणी

लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी देवी हैं। इनकी शादी वर्ष 2002 में बिहार के औरंगाबाद के दाउदनगर में राव रणविजय सिंह के बेटे राव समरेश सिंह से की गई । समरेश सिंह कम्प्यूटर इंजीनियर हैं। उनके तीन बच्चें हैं और वह पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं।

चंदा यादव

लालू की तीसरी पुत्री का नाम चंदा यादव है। इनकी शादी वर्ष 2006 में विक्रम सिंह से हुई, जो इंडियन एयरलाइंस में पायलट हैं।

रागिनी यादव

लालू प्रसाद की चौथी बेटी का नाम रागिनी यादव है। इनकी शादी साल 2012 में राहुल यादव से हुई, जो सपा नेता जितेंद्र यादव के बेटे हैं। जितेंद्र यादव कुछ समय के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लेकिन, फिर वापस सपा में आ गए।

हेमा यादव

लालू यादव की पांचवी बेटी का नाम हेमा यादव है। इनकी शादी दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार में विनित यादव से हुई है। विनित यादव सक्रिय राजनीति में हैं।

धन्नू उर्फ अनुष्का

लालू यादव की छठी बेटी का नाम धन्नु उर्फ अनुष्का राय है। इनकी शादी हरियाणा सरकार में मंत्री रहे अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीवी राव के साथ हुई। इनका परिवार हरियाणा की राजनीति में सक्रिय है।

राज लक्ष्मी

लालू यादव की सबसे छोटी बेटी का नाम राजलक्ष्मी यादव है। इनकी शादी सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है। तेज प्रताप यादव पूर्व सांसद हैं। इनका परिवार उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार है।

बहरहाल, बिहार की राजनीति का यह हाल है कि लालू प्रसाद के 9 में से छह संतान किसी न किसी भ्रष्टाचार के मामले में आरोपित हैं। बाबजूद इनकी तीन बेटियां ऐसी हैं, जो लालू प्रसाद के कारनामों से दूर अपना फैमिली अलग तरीके से चला रही हैं और अपना अलग पहचान बना चुकी हैं।

(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें। )

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here