[ad_1]
Samastipur Viral Video: आठ मार्च को देश भर में होली मनाई जाएगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। इन सब के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शिक्षक बच्चों को जीवन के सतरंगी रंग को बता रहे हैं। पहले अंग्रेजी में बताते हैं, फिर उसे हिंदी में समझा रहे हैं।
बैजनाथ ने गाकर बताया रंगों का मतलब
वायरल वीडियो में शिक्षक बैजनाथ रजक बच्चों को अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं। इस दौरान वे अंग्रेजी में रंगों के नाम गाकर बता रहे है। साथ ही उसका हिंदी में अर्थ भी बता रहे हैं। लगभग दो मिनट के वीडियो में कह रहे हैं कि रेड माने लाल येलो माने पीला, जी फॉर ग्रीन हरा रही हैं.. रंग खेलने लुलु तु प्रेम से रे, बी फॉर ब्लैक से मुंह होत काला, शोभे पिंक गुलाबी सदा, रंग खेलने… जीवन के रंग सतरंगी रे, व्हाइट उजला दुनिया जाने, बी फॉर ब्लू नीला बुझीहें, रंग खेलने इंग्लिश पढ़ले लुलु नय त पछतयवे, इंग्लिश पढ़ने रे रंग खेलने रे….।
कौन हैं बैजनाथ रजक
बैजनाथ रजक सरकारी शिक्षक हैं। पढ़ाने के तौर तरीकों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाते हैं और समझाते हैं। बैजनाथ रजक समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के प्राथमिक अन्य विद्यालय मालदा में शिक्षक हैं। इससे पहले भी उनका कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link