Home Bihar औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव: स्थानीय लोगों ने ट्रेन से गिरकर मौत होने की जताई आशंका, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव: स्थानीय लोगों ने ट्रेन से गिरकर मौत होने की जताई आशंका, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

0
औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव: स्थानीय लोगों ने ट्रेन से गिरकर मौत होने की जताई आशंका, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

[ad_1]

औरंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव । - Dainik Bhaskar

औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव ।

औरंगाबाद में गुरुवार को रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव बारूण थाना पुलिस बरामद किया। उक्त महिला की मौत ट्रेन से गिरकर होने की आशंका जताई जा रही। घटना बारूण थाना क्षेत्र के बरन बिगहा गांव समीप की है। महिला की शव रेलवे पावर ग्रिड के पोल संख्या 407/23 से बरामद किया गया। पुलिस शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।

पोस्टमार्टम के बाद शव को बारूण थाना में रखा गया। शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही। गुरुवार को कुछ लोग रेलवे ट्रैक के किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर महिला के शव पड़ गया। जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना बारूण थाना पुलिस को दिया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू की।

इस संबंध में बारूण थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव को थाना में रखा गया है। प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरकर महिला की मौत प्रतित होती है। शव को शिनाख्त करने के लिए आसपास के थानों से मदद ली जा रही है। 72 घंटे तक शव को थाना में रखा जाएगा। इसके बाद भी अगर शव का शिनाख्त नहीं हो पाएगा तो अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here