Home Muzaffarpur बेटी की इज्जत की कीमत दो लाख लगाई जा रही, क्या करे मजबूर पिता? मुजफ्फरपुर का मामला

बेटी की इज्जत की कीमत दो लाख लगाई जा रही, क्या करे मजबूर पिता? मुजफ्फरपुर का मामला

0
बेटी की इज्जत की कीमत दो लाख लगाई जा रही, क्या करे मजबूर पिता? मुजफ्फरपुर का मामला

मोतीपुर (मुजफ्फरपुर)। जिले के बरूराज थाना अंतर्गत एक गांव में चार दिन पूर्व एक किशोरी के साथ गंदा काम किया गया। जांच में उसके साथ दुराचार होने की पुष्टि हुई है।

इसके बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है। अब इस मामले में जेल भेजे गए आरोपित अमन कुमार के स्वजन पीडि़ता के स्वजनों को मुकदमा उठाने के लिए लगातार धमकी दे रहे हैं। उनकी बेटी की आबरू की कीमत लगा रहे हैं।

अफसोसजनक ढंग से अभी इस परिवार के साथ समाज का कोई भी नहीं खड़ा है। सभी आरोपित के साथ दिख रहे हैं और इस मामले को उठाने की बात पीड़ित परिवार से कह रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी आरोपित के साथ नजर आ रहे हैं।

इस वजह से पीड़िता का पूरा परिवार भी सहमा हुआ है। हालांकि थानाध्यक्ष ने किसी भी प्रकार की धमकी दिए जाने की बात से इंकार किया है।

दो लाख रुपये का लालच

बता दें कि बीते शनिवार की देर रात सरस्वती पूजा देखकर अकेले घर लौट रही 12 वर्षीय किशोरी के साथ अमन कुमार नामक युवक ने जबरन मुंह काला किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पूछताछ में आरोपित ने शराब के नशे में किशोरी के साथ गलत हरकत करने की बात स्वीकार की थी। इस बीच घटना के बाद से ही लगातार आरोपित के स्वजन और कुछ पंचायत प्रतिनिधि मुकदमा उठाने के लिए स्वजनों पर दबाव बना रहे हैं।

इसके लिए दो लाख रुपये का प्रलोभन भी दिया जा रहा है। मुकदमा नहीं उठाने पर बर्बाद करने की भी धमकी दी जा रही है। कभी दो लाख रुपये का लालच तो कभी पूरे परिवार को ही बर्बाद करने की धमकी से यह पूरा परिवार ही दहशत में है।

समझ नहीं पा रहा कि वह क्या करे? इस बारे में थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि धमकी की बात संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

source

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here