Home Bihar Amarjeet Jaikar: सात दिन में बदली बिहार के वायरल ब्वॉय अमरजीत जयकर की जिंदगी, मुंबई में सोनू सूद से मुलाकात

Amarjeet Jaikar: सात दिन में बदली बिहार के वायरल ब्वॉय अमरजीत जयकर की जिंदगी, मुंबई में सोनू सूद से मुलाकात

0
Amarjeet Jaikar: सात दिन में बदली बिहार के वायरल ब्वॉय अमरजीत जयकर की जिंदगी, मुंबई में सोनू सूद से मुलाकात

[ad_1]

रिपोर्ट – रितेश कुमार

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अमरजीत जयकर का गाना रातों रात फेसबुक पर इतना ट्रेंड हुआ कि बड़े-बड़े सितारे उनके दीवाने हो गए. यही नहीं, गाने के वायरल होने के बाद बड़े बड़े बॉलीवुड एक्‍टर अमरजीत को निमंत्रण देने लगे. वहीं, बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए अमरजीत मुंबई पहुंच गए हैं. बता दें कि सोनू सूद ने अपने निमंत्रण के दौरान अपनी आने वाली फिल्म फतेह में अमरजीत को गाना गाने का मौका देने का वादा किया था.

बता दें कि अमरजीत जयकर का गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नीतू चंद्रा, सोनू निगम और सोनू सूद जैसे स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर किया था. सभी ने इस बिहारी लड़के की प्रतिभा की तारीफ की थी. इस दौरान सोनू सूद ने अपनी फिल्म फतेह में गाने का प्रस्ताव दिया था. मुंबई पहुंचकर अमरजीत सोनू सूद के साथ फोटो शेयर की है. इस दौरान वह काफी खुश नजर आ रहे हैं.

21 फरवरी को हुआ था वीडियो वायरल, फिर…
बहरहाल, 21 फरवरी को अमरजीत जयकर का गाना वायरल हुआ था. सबसे पहले अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने अमरजीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि यह कौन है इसका नंबर दो कोई. इसके बाद सोनू सूद ने भी ट्विटर पर लिखा था कि एक बिहारी सौ पर भारी. वहीं, सोनू निगम ने भी अमरजीत के गाने के वीडियो को ट्वीट किया था. इसके बाद 22 फरवरी को अमरजीत के पास बड़े-बड़े स्टार का निमंत्रण आने लगा. फिर सोनू सूद का भी निमंत्रण आया. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म फतेह में गाने का मौका देने का अमरजीत को वादा किया. सोनू सूद के निमंत्रण पर 27 फरवरी को अमरजीत मुंबई पहुंच गए हैं. इस बात की जानकारी उन्‍होंने ट्विटर के माध्‍यम से दी है. जयकर ने लिखा, ‘ पूरे भारत में जिनकी वजह से मेरी थोड़ी सी पहचान बनी है, वो वजह आप ही तो हैं सोनू सूद सर.’

टैग: बॉलीवुड नेवस, Samastipur news, सूद, संक्रामक वीडियो

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here