Home Bihar Bihar: भागलपुर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में Budget देख भड़के पार्षद,कहा- अंग्रेजी समझने में होती है दिक्कत

Bihar: भागलपुर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में Budget देख भड़के पार्षद,कहा- अंग्रेजी समझने में होती है दिक्कत

0
Bihar: भागलपुर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में Budget देख भड़के पार्षद,कहा- अंग्रेजी समझने में होती है दिक्कत

[ad_1]

भागलपुर के पार्षदों ने उठाई आवाज

भागलपुर के पार्षदों ने उठाई आवाज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भागलपुर नगर निगम में सोमवार को दूसरी सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई जिसमें टैक्स और विज्ञापन पर टैक्स वसूलने के मुद्दे पर जमकर चर्चाएं हुई। इस बजट में ख़ास बात यह रही कि पार्षदों ने बजट एजेंडे को हिन्दी में न होकर अंग्रेजी में होने पर ऐतराज जाहिर किया। उनका कहना था कि हिंदी भाषी प्रदेश में यहां के लोग बोलचाल के लहजे से हिन्दी या फिर अंगिका में भी बात करते हैं। इसलिए बजट अंग्रेजी में न होकर हिन्दी में होना चाहिए । पार्षदों ने कहा कि कई पन्नों वाले इस बजट में विभिन्न प्रकार के एजंडे हैं, जिसे समझना उनके लिए कठिन है। पार्षदों ने एक सुर में कहा कि हिंदी भाषा देश की राष्ट्रीय भाषा है। इसलिए बजट हिंदी भाषा में ही हो क्यों कि अंग्रेजी भाषा उनके समझ के परे है।

नगर आयुक्त ने दिया आश्वासन

नगर आयुक्त योगेश कुमार सागर ने पार्षदों की आवश्यकता अनुसार बजट को हिंदी भाषा में सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार दुगुनी राशि की बजट पास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष निगम का वित्तीय बजट 24 करोड़ रुपये था। जबकि इस वर्ष 50 करोड़ का बजट पेश किया गया है।

पानी और होर्डिंग टैक्स फ्री हो

उपमहापौर ने कहा कि जहां समाजिक कार्य हो रहा है वहां पानी, होर्डिंग का टैक्स नहीं लिया जाए। वहीं पार्षदों ने कहा कि जब सरकार आती है तो टेक्स नहीं लिया जाता है। तो धार्मिक स्थलों पर आयोजन में पानी व होर्डिंग का टेक्स क्यों लिया जाता है। इसे खत्म किया जाय। बजट में कई तरह के नए चीजों पर टैक्स लगाने की बात की गई। वहीं उप महापौर प्रो. डा सलाउद्दीन हसन ने धार्मिक सभ्यताओं पर बजट की राशि खर्च कराने की मांग की है।

अब हर चीज दिखेंगे ऑनलाइन

नगर आयुक्त योगेश कुमार सागर ने कहा कि बजट टैक्स को ऑनलाइन देखा जा सकेगा। इसको लेकर वेबसाइट के जरिए पूरा डाटा निगम के पोर्टल पर सुनिश्चित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष की भांति टैक्स बजट में निगम का वित्तीय बजट 36 लाख फायदे में है।

पार्षदों ने बजट का किया समर्थन

निगम के बजट को लेकर तमाम पार्षदों ने अपना समर्थन जताया । बैठक के दौरान नगरआयुक्त योगेश कुमार सागर महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल उपमहापौर प्रोफेसर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here