Home Bihar Aurangabad: संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला JDU नेता के लापता भाई का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Aurangabad: संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला JDU नेता के लापता भाई का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

0
Aurangabad: संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला JDU नेता के लापता भाई का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

[ad_1]

जेडीयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी और मृतक मनोज चंद्रवंशी

जेडीयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी और मृतक मनोज चंद्रवंशी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत डिहरी-गया रेलखंड पर औरंगाबाद जिले में सोननगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से बिहार राज्य अति पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य और जदयू के सीनियर नेता प्रमोद चंद्रवंशी के सहोदर भाई व हम पार्टी के वरीय नेता मनोज चंद्रवंशी का शव बरामद किया गया है। शव की बरामदगी बुधवार को ही हुई थी, लेकिन उस वक्त पहचान नहीं हो सकी थी।

बता दें कि गुरुवार दोपहर बाद शव की पहचान जेडीयू नेता के भाई के रूप में होते ही जदयू और बिहार के राजनीतिक हलके में सनसनी मच गई। जेडीयू नेता के भाई दो दिन पहले गया से लापता हुए थे। वहीं, सोननगर में बुधवार को रेलवे ट्रैक से बरामद शव की गुरुवार को दोपहर बाद पहचान हुई। मृतक खुद जीतनराम मांझी के पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के नेता थे। बुधवार को पुलिस ने रेलवे ट्रैक से जेडीयू नेता के भाई का शव बरामद किया था। मृतक हम नेता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

बताया जा रहा है, मनोज चंद्रवंशी गया के गुरुआ से अचानक गायब हो गए थे। मृतक के भाई जेडीयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि अपराधियों ने उनके भाई को अगवा करने के बाद मौत के घाट उतार दिया है। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका है। शव की पहचान के बाद बारूण पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बारूण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया था। गुरुवार दोपहर बाद पहचान होने के बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here