Home Bihar Patna Double Murder Case: तीन करोड़ की जमीन के लिए निकला था राइफल, देसी कट्टा और 9 MM का पिस्टल?

Patna Double Murder Case: तीन करोड़ की जमीन के लिए निकला था राइफल, देसी कट्टा और 9 MM का पिस्टल?

0
Patna Double Murder Case: तीन करोड़ की जमीन के लिए निकला था राइफल, देसी कट्टा और 9 MM का पिस्टल?

[ad_1]

पटना: राजधानी पटना में डबल मर्डर के बाद गांव में तनाव है। फतुहा इलाके के जेठुली गांव में उठा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। दो लोगों की मौत के बाद सोमवार को फिर आगजनी हुई। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी बच्चा राय के भाई उमेश राय के घर, गोदाम और मैरिज हॉल में पीड़ित गुट ने आग लगा दी। देखते ही देखते मामले को लेकर एक बार फिर इलाके में तनाव हो गया। ग्रामीणों का आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस इलाके में कैंप कर रही है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है।

अब तक सात आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, रविवार को दो गुटों बच्चा राय और चनारिका राय में झड़प हुई थी। बताया जा रहा है कि गाड़ी निकालने को लेकर दोनों गुट आपस में लड़ने लगे और देखते ही देखते फायरिंग होने लगी। बताया जा रहा है कि इस 50 राउंड फायरिंग हुई थी। गोली लगने से चनारिका राय गुट के पांच लोगों को गोली लग गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। मरने वालों में गौतम कुमार ( 25 ) और रोशन कुमार ( 18 ) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

ऐ जरा ट्रैक्टर हटा, मुझे स्कॉर्पियो निकालनी है, वर्चस्व की जंग में बतकुच्चन के बाद फायरिंग… पढ़ें पटना मर्डर केस के 5 बड़े अपडेट

पुलिस कर रही गांव में कैंप

वहीं सोमवार को एक बार फिर हो हंगामे के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। ग्रामीण एसपी, फतुहा डीएसपी समेत भारी संख्या में जेठुली गांव में पुलिस कैंप कर रही है। स्थानीय लोगों की माने तो आरोपी बच्चा राय दबंग प्रवृति का है। एक राजनीतिक दल से उसके अच्छे संबंघ है। पूरे इलाके में उसका दबदबा है। ग्रामीणों की माने तो उसने आस-पास के जमीनों पर अवैध रुप से जबरन कब्जा किए हुए है।

तो 3 करोड़ की जमीन के लिए हुआ मर्डर?

स्थानीय लोगों की माने तो बच्चा राय और चनारिका राय के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद है। बताया जा रहा है कि छह कट्ठे जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जमीन रोड पर है। कीमत तीन करोड़ के करीब बताई जा रही है। जमीन पर दोनों गुट दावा करता है। बताया जा रहा है कि फिलहाल इस जमीन पर बच्चा राय का कब्जा है।

पटना में पार्किंग को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से अब तक दो की मौत, तीन घायल

रविवार को क्या हुआ

बता दें कि रविवार को बच्चा राय ने विवादित जमीन पर गिट्टी गिराई थी और ट्रैक्टर लगा रखा था। 12 बजे के करीब चनारिका राय वहां पहुंचा और ट्रैक्टर हटाने को कहने लगा। और अपनी गाड़ी पार्क करने लगा। इसी दौरान दोनों के बीच बहस हुई। बतकुच्चन के दौरान बच्चा राय के समर्थक वहां पहुंच गए और फायरिंग करने लगे। गोली पांच लोगों को लग गई। जिसमें दो की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चा राय के भाई उमेश राय के साथ सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बच्चा राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें। )

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here