[ad_1]
तालाबनुमा गड्ढे में गिरी गाड़ी, पांच में से तीन गई जान।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वह जगह हादसे की नहीं थी। मौत की तो बिल्कुल नहीं। सड़क अमूमन सुनसान रहती है और ट्रैफिक नहीं के बराबर। लेकिन, मौत आनी थी सो स्कॉर्पियो चालक को झपकी लग गई। गाड़ी सड़क किनारे ऐसे गड्ढे में गिरी, जहां सालभर पानी लगा रहता है। खगड़िया में गौशाला रोड से बछौता के रास्ते में रोजबड स्कूल के पहले तालाब जैसे गड्ढे में गिरने से स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों की मौत हो गई। बेगूसराय से बारात आए इन तीनों के अलावा गाड़ी पर सवार बाकी दो का इलाज वापस बेगूसराय ले जाकर चल रहा है। शनिवार को भी बेगूसराय के तीन युवकों की मौत सड़क हादसे में कटिहार में हो गई थी।
रात करीब एक बजे यह हादसा हुआ
मृतकों में सहायक थाना क्षेत्र के सिंघौल क्षेत्र निवासी विनोदपुर गांव निवासी स्व. नगर थाना क्षेत्र के लोदीडीह विनोदपुर निवासी सुखदेव सिंह के पुत्र दीपक पाठक 30 वर्षीय जया पाठक पुत्र अनु कुमार 30 व संतोष पांडेय 45 वर्षीय जेके पांडेय पुत्र हैं. परिजनों ने बताया कि शशिधर सिंह के बेटे की शादी में पांच लोग स्कॉर्पियो में खुशी-खुशी खगड़िया गए थे. घटना रोजबड स्कूल व खगड़िया बाजार समिति परिसर के सामने दोपहर करीब एक बजे हुई।
खगड़िया से रेफर, बेगूसराय में मौत
तालाब की ओर से तेज आवाज हुई तो आसपास के घरों से कुछ लोग निकले। दूर दिखी एक-दो गाड़ियां भी रुकीं। फिर किसी तरह लोगों ने गाड़ी से घायलों को निकाला। खगड़िया में इतनी रात में बेहतर इलाज की उम्मीद नहीं थी, इसलिए तत्काल रेफर कराकर लोग बेगूसराय भागे, लेकिन वहां तीन की मौत घोषित हो गई। इसके साथ ही परिजनों में हाहाकार मच गया।घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों की चीत्कार से लोगों के आंखें नम हैं।
[ad_2]
Source link