[ad_1]
एग्जाम फोबिया या साइंस फोबिया जो कहें, इस छात्रा का एक साल बर्बाद हो गया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साइंस के नाम पर बहुत सारे छात्रों को सिर चकराता है…यह कहावत तो खूब है, लेकिन ऐसा चरितार्थ होते कम ही देखने को मिलता है या शायद ही किसी ने देखा हो। लेकिन, औरंगाबाद के बहुत सारे मैट्रिक परीक्षार्थियों ने ऐसा होते देखा। मैट्रिक में साइंस का पेपर देखते ही एक परीक्षार्थी बेहोश हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। हालत ठीक हुई तो फिर सेंटर पहुंचाया गया। सेंटर पहुंचते ही वह फिर बेहोश हो गई।
अंबिका पब्लिक स्कूल केंद्र में घटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar) की मैट्रिक परीक्षा के दौराऩ बुधवार को शहर के करमा रोड स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली की परीक्षा देने आई परीक्षार्थी विज्ञान के प्रश्नों को देखने के बाद करीब ढाई बजे बेहोश हो गई। छात्रा के बेहोश होते ही परीक्षा केंद्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। आननफानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि घबराहट में छात्रा बेहोश हुई थी।
पहचान बताने से परेशान हो सकती है
परीक्षार्थी की पूरी पहचान ‘अमर उजाला’ के पास है। पहचान उजागर करने से वह परेशान हो सकती है, इसलिए सिर्फ यह बताया जा रहा है कि वह नबीनगर से परीक्षा देने आई थी। इलाज के बाद उसकी स्थिति को ठीक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे परीक्षा केंद्र जाने की सहमति दे दी, लेकिन जैसे ही वह केंद्र पहुंची तो मुख्य द्वार के पास पहुंचते ही दोबारा अचेत हो गई। केंद्राधीक्षक ने दोबारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। खबर प्रकाशन तक उसका उपचार चल रहा है। होश में आने के बाद छात्रा को अपनी परीक्षा छूटने का मलाल है। वह लगातार रो रही है।
[ad_2]
Source link