Home Muzaffarpur Muzaffarpur News : बिहार विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की परीक्षा का आज से भरा जाएगा फॉर्म

Muzaffarpur News : बिहार विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की परीक्षा का आज से भरा जाएगा फॉर्म

0
Muzaffarpur News : बिहार विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की परीक्षा का आज से भरा जाएगा फॉर्म

[ad_1]

रिपोर्ट – अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. बिहार विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स के सत्र 2019-2023 के चतुर्थ सेमेस्टर, सत्र 2020-2024 के तृतीय सेमेस्टर, सत्र 2021-2025 के द्वितीय सेमेस्टर और सत्र 2022-2026 के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म आज यानी 15 से 24 फरवरी तक भरा जाएगा.

परीक्षा नियंत्रण संजय कुमार ने बताया कि संबंधित फॉर्म के भरे जाने की जानकारी कॉलेजों को दे दी गई है. निर्धारित समय पर फॉर्म भरने के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस फॉर्म को भरने के लिए विद्यार्थियों को 2110 रुपए शुल्क जमा करना होगा. साथ ही यह फॉर्म ऑफलाइन मोड में भरा जाएगा.

मार्च के पहले हफ्ते में होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

बिहार विश्वविद्यालय में पीएचडी के प्रवेश परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. रजिस्ट्रार प्रो. रामकृष्ण ठाकुर ने बताया कि पीएचडी की प्रवेश परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह में लिए जाने की संभावना है. इसके लिए विश्वविद्यालय अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है. पीएचडी प्रवेश परीक्षा में तकरीबन 4300 छात्र हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले फरवरी में ही होनी थी, लेकिन कतिपय कारणों से इसकी तिथि आगे बढ़ाकर मार्च के प्रथम सप्ताह में करने की योजना है.

टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here