Home Bihar Matric Exam 2023: 14 से 22 फरवरी तक बदली दिखेगी बिहार शरीफ की ट्रैफिक सिस्टम

Matric Exam 2023: 14 से 22 फरवरी तक बदली दिखेगी बिहार शरीफ की ट्रैफिक सिस्टम

0
Matric Exam 2023:  14 से 22 फरवरी तक बदली दिखेगी बिहार शरीफ की ट्रैफिक सिस्टम

[ad_1]

नालंदा: मैट्रिक की परीक्षा के चलते 14 से 22 फरवरी तक बिहार शरीफ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। मैट्रिक की परीक्षा में शहर में होने वाली भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किये गये हैं। मंगलवार से 22 फरवरी तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले यानि सुबह आठ से साढ़े नौ और दोपहर साढ़े 12 से दो बजे तक बड़े वाहन किसी भी सूरत में शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। नियम के उल्लंघन पर चालक समेत थानाध्यक्ष भी दोषी माने जाएंगे। जबकि, सुबह छह से शाम छह बजे तक अस्पताल चौक से पशु अस्पताल की ओर (भैंसासुर चौक) कोई भी वाहन नहीं जाएगा। इसमें टू-व्हीलर भी शामिल हैं।

एसडीओ ने बताया कि बिहारशरीफ बीडीओ से कहा गया है कि नेशनल हाईस्कूल शेखाना, आदर्श हाईस्कूल बरबीघा स्टैंड और मोरा-पिचासा व करगिल स्टैंड के पास ड्रॉप गेट बनवाएं। लेकिन, ये आदेश प्रशासनिक वाहन, एम्बुलेंस, स्कूल बस व आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों पर लागू नहीं होंगे। यातायात डीएसपी अरुण कुमार ने ट्रैफिक थानेदार को सभी जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती करने का निर्देश दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here