[ad_1]
सुनील पाण्डेय | लिपि | अपडेट किया गया: 13 फरवरी 2023, शाम 4:51 बजे
पटना: जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी के 18 ठिकानों पर चार दिन तक आयकर विभाग की छापेमारी हुई। आरा, पटना सहित देश के अलग-अलग राज्यों में आईटी की रेड थी। छापेमारी खत्म हुई तो JDU MLC ने राहत की सांस ली। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से राधाचरण सेठ ने Exclusive बातचीत की। इस दौरान राधाचरण सेठ ने कहा कि हमारे घर चार दिनों तक छापेमारी चली। हमारे अलगअलग ठिकानों पर छापेमारी हुई। जो भी दस्तावेज आयकर विभाग ने हमसे मांगा, हमने सभी दस्तावेज मुहैया कराया। रही बात बेनामी संपत्ति का, तो हमने कोई भी बेनामी संपत्ति नहीं बना रखा है, जो भी संपत्ति है वो हमारे और हमारे परिवार के नाम के लोगों पर है। इसमें किसी भी तरीके का कोई टैक्स चोरी का मामला नहीं है। अगर हम भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में होते तो हमारे घर छापेमारी नहीं होती। छापेमारी कारण यही है कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं है। छापेमारी में ऐसा कोई भी टैक्स चोरी का मामला नहीं मिला। ये छापेमाीर एक रूटीन के तौर पर था, इसमें टैक्स चोरी का कोई मामला नहीं है। संवाददाता अमन कुमार ने राधाचरण सेठ से बातचीत की।
[ad_2]
Source link