Home Bihar ‘जिला परिषद अध्यक्ष के जेठ करते हैं दुर्व्यवहार, ऑफिस के फाइलों को भी देखते हैं’ अब सदस्यों के बीच मचा घमासान

‘जिला परिषद अध्यक्ष के जेठ करते हैं दुर्व्यवहार, ऑफिस के फाइलों को भी देखते हैं’ अब सदस्यों के बीच मचा घमासान

0
‘जिला परिषद अध्यक्ष के जेठ करते हैं दुर्व्यवहार, ऑफिस के फाइलों को भी देखते हैं’ अब सदस्यों के बीच मचा घमासान

[ad_1]

रोहतास. बिहार का सासाराम अनुमंडल (Sasaram Suv Division) क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जिला परिषद में सदस्यों के बीच इन दिनों विवाद गहरा गया है. ताजा मामला जिला परिषद के अध्यक्ष पूनम भारती के जेठ मनोज भारती से जुड़ा हुआ है. शिवसागर क्षेत्र के जिला परिषद की महिला सदस्य सुप्रिया रानी ने जिला परिषद अध्यक्ष पूनम भारती के भैसुर यानि जेठ (Brother In Law) मनोज भारती पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पूनम भारती के परिजन होने का फायदा उठाकर वह अनायास ही जिला परिषद के कार्यक्रमों में हस्तक्षेप करते हैं. साथ ही विभागीय गोपनीयता भी भंग करते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि पूनम भारती की जगह उनके जेठ मनोज भारती कार्यालय आते हैं और फाइलों को भी देखते हैं. जब वे लोग अपने इलाके की योजना की समीक्षा करना चाहते हैं तो उन लोगों के साथ बदसलूकी की जाती है. जिसको लेकर एक दर्जन से अधिक जिला परिषद के सदस्यों ने बैठक किया. इसके उपरांत इस मामले को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही. साथ ही प्रशासन के अधिकारियों को मामले में हस्तक्षेप की मांग की. महिला जिला परिषद सुप्रिया रानी का कहना है कि जिला परिषद के अध्यक्ष के भैंसुर द्वारा विपक्षी खेमे के जिला परिषद सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. जिसके खिलाफ गोलबंदी शुरू हो गई.

जेठ ने आरोप को बताया निराधार

वहीं दूसरी ओर जिला परिषद के अध्यक्ष पूनम भारती के भैंसुर मनोज भारती ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन पर लगाए गए तमाम आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि एक आम नागरिक के हैसियत से किसी भी सरकारी कार्यालय में आ जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे किसी भी सरकारी कमरे में हस्तक्षेप नहीं करते हैं.

Bihar: JCB से खोदे गए गड्ढे में डूब रही बहन को बचाने गया भाई, दोनों की मौत

अध्यक्ष पद के चुनाव के समय से है तनाव

रोहतास जिला में जिला परिषद की कुल 33 सीटें हैं. जब अध्यक्ष पद का चुनाव होगा तो पूनम भारती ने सुप्रिया रानी को पराजित कर जिला परिषद के अध्यक्ष का कुर्सी पर काबिज हो गयी. ऐसे में सुप्रिया रानी लगातार विपक्ष में आवाज बुलंद कर रही है. ऐसे नहीं इस विवाद के बाद जिला परिषद के सदस्यों के बीच का तनाव और बढ़ा दिया है.

टैग: बिहार के समाचार, Rohtas Nagar, सासाराम न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here