Home Muzaffarpur Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर में लाइव शॉपिंग मार्ट बना लोगों की पसंद, मिलावट से मिल रहा छुटकारा, जानिए कैसे

Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर में लाइव शॉपिंग मार्ट बना लोगों की पसंद, मिलावट से मिल रहा छुटकारा, जानिए कैसे

0
Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर में लाइव शॉपिंग मार्ट बना लोगों की पसंद, मिलावट से मिल रहा छुटकारा, जानिए कैसे

[ad_1]

रिपोर्ट-अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. मिलावटखोरी से इन दिनों हर कोई परेशान है. शुद्धता की गारंटी देने वाले तमाम प्रोडक्ट्स के बाजार में होने के बावजूद भी लोग अपनी आंख के सामने खास तौर से खानपान वाले सामान तैयार करवाना पसंद करते हैं. यही कारण है कि मुजफ्फरपुर में लक्ष्मी चौक का मिस्टर एंड मिसेज मार्ट इन दिनों लोगों की पसंद बना हुआ है. दरअसल, लाइव शॉपिंग मार्ट में खरीदारी के लिए लोगों की दिवानगी रोज बढ़ रही है. मिलावटखोरी के दौर में शुद्ध सामग्री मिलना बेहद मुश्किल है, लेकिन जब आंखों के सामने कोई गेहूं से आटा, चना से बेसन और सत्तू, हल्दी, मिर्च, धनिया जैसी मसाला पाउडर तैयार कर दे तो हर कोई इसे खरीदना चाहेगा.

आंख के सामने तैयार किया जाता है मसाला

लाइव शॉपिंग मार्ट के मनोज कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर में इस खास शॉपिंग मार्ट में नजरों के सामने खाद्य सामग्री तैयार की जाती है.यहां रोजमर्रा की जरूरत की हर वस्तु मौजूद है.मनोज बताते हैं कि आटा, बेसन और मसाले के साथ-साथ सरसों और तोड़ी का पीसा हुआ तेल भी लेने ग्राहक दूर-दूर से आते हैं.

अनाज पसंद करने की है सुविधा

मिस्टर एंड मिसेज मार्ट के मनोज कुमार बताते हैं कि हमारे यहां सभी प्रकार का अनाज और मसाला आइटम रहता है. लोगों को यह सुविधा दी जाती है कि वे अपनी पसंद का अनाज चुन लें और उससे आटा, बेसन, सत्तू या मसाला तैयार करवा लें. उन्होंने बताया कि यहां का कंसेप्ट लोगों को खूब पसंद आता है. यही कारण है कि दिनभर लोगों की भीड़ जुटी रहती है. वे बताते हैं कि बाजार में मिलने वाले पैकेट बंद सामग्री से यहां की वस्तु की कीमत भले ही 10-20 रुपया ज्यादा है, लेकिन शुद्धता से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाता है.

टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here